अलवर. जिले के रामगढ़ कस्बे में नशे में धुत कैंटर चालक ने बंद रेलवे फाटक को तोड़कर दूसरी तफर खड़े स्कूटी चालक को कुचल (drunken truck driver crushed scooty rider) दिया. जिससे स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कैंटर चालक स्कूटी सवार को कुचल भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर शीतल की पुलिया के पास चालक को पकड़ लिया. पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, रामगढ़ कस्बे के रेलवे फाटक के पास नौगांवा की तरफ से आ रहे हैं नशे में धुत कैंटर चालक ने फिल्मी स्टाइल में बंद रेलवे फाटक को तोड़ के दूसरी तरफ स्कूटी चालक मनोज यादव पुत्र बाबूलाल यादव को गाड़ी के नीचे कुचल दिया. घटना के बाद वह मौके से फरार होने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर केंटर का पीछा किया. पुलिस ने बगड़ तिराया के पास शीतल की पुलिया के पास चालक सहित गाड़ी को धर दबोचा. स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी.
पढ़ें: मां को कुचल कर चला गया ट्रक....बेटा सड़क पर बिखरे शव से लिपट कर रोता रहा
जब युवक को लेकर रामगढ़ सीएचसी पर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोमवार को पुलिस ने सीएचसी पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. रेलवे फाटक की तोड़ने की सूचना पर जीआरएफ पुलिस भी मौके पर पहुंची. चालक के खिलाफ रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें: राजस्थान : बहन के घर जा रहे चार भाइयों को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत
रामगढ़ थाना एएसआई समुंदर सिंह ने बताया कि रात्रि में पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे फाटक के पास एक्सीडेंट हो गया है. मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि नशे में धुत कैंटर चालक ने बंद रेलवे फाटक पर टक्कर मार दूसरी तरफ खड़े स्कूटी चालक को कुचल दिया. पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करा गाड़ी का पीछा किया. शीतल की पुलिया के पास चालक सहित गाड़ी को जब्त कर लिया गया. आरोपी चालक प्रदीप कुमार किशनगढ़ बास का रहने वाला है.