रामगढ़ (अलवर). उपखंड क्षेत्र में पेयजल सप्लाई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थानीयों के सामने पेयजल की संकटा हो गई है. इसलिए सोमवार को ग्रामीणों ने बगड़ मेव के सरपंच राम सिंह के नेतृत्व में रामगढ़ उपखंड अधिकारी रेणु मीणा को ज्ञापन दिया.
बता दें कि अलवर से नौगांवा तक बन रही फोरलेन सड़क के कारण कई जगह पेयजल सप्लाई की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिससे ग्रामीणों सहित स्कूल के बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस लिए सोमवार को ग्रामीणों ने बगड़ मेव के सरपंच राम सिंह के नेतृत्व में रामगढ़ उपखंड अधिकारी रेणु मीणा को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया गया है कि गौशाला के पास सड़क निर्माण का कार्य चलने से 500 मीटर तक पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन को टूट गई हैं और गांव में 9 नवंबर से पानी नहीं आ रहा है. पानी नहीं आने के कारण ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- अलवर: प्याज की अच्छी बिक्री से किसानों और व्यापारियों के खिले चेहरे
बताया जा रहा है कि इसको लेकर ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र ही पाइप लाइन चालू नहीं की गई, तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं उपखंड अधिकारी रेणु मीणा ने बताया कि इस संबंध में संबंधित ठेकेदार से बात की गई है और शीघ्र ही क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक करवा कर पानी की सप्लाई दुरुस्त की जाएगी.