बानसूर (अलवर). अलवर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,662 पहुंच गया है. ऐसे में जिले में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए बानसूर के नारायणपुर रोड पर स्थित अग्रसेन भवन को कोविड सेंटर बनाया गया है. जिसमें पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया जा रहा है, जहां बानसूर सीएचसी के डॉक्टर मरीजों को देखरेख कर रहे हैं. वहीं, इन्हीं डॉक्टरों की ड्यूटी बानसूर चिकित्सा प्रभारी डॉ. भूरासिंह ने ओपीडी देखने में भी लगा रखी है. ऐसे में ये डॉक्टर कोविड पेशेंट के संपर्क में आने के बाद फिर असंक्रमित लोगों के भी संपर्क में आ रहे हैं. इसे अन्य मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ ही कहा जाएगा.
कोविड में लगे चिकित्सकों का कहना है हमें कोविड वार्ड में मरीजों की जांच और देखरेख के लिए लगाया गया है. साथ ही हमारी ड्यूटी ओपीडी में भी लगाई गई है. हमें रहने के लिए अलग से क्वॉर्टर भी नहीं दिए गए हैं. हम ड्यूटी करके अपने घर जाते हैं, तो परिवार में भी संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है.
यह भी पढ़ें : COVID-19: प्रदेश में 9 मौतें और 365 नए मामले, कुल आंकड़ा 40 हजार के पार
इसकी शिकायत बानसूर के ग्रामीणों ने बानसूर ब्लॉक CMHO डॉ. मनोज यादव और बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा से की, लेकिन जब मीडिया कर्मियों ने इस मामले को लेकर उपखंड अधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसा मेरी जानकारी में नहीं है. अगर ऐसा है तो चिकित्सकों से बात की जाएगी. जिस पर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने बानसूर चिकित्सा प्रभारी और ब्लॉक CMHO डॉ. मनोज यादव के साथ कार्यालय में बैठक की और कोविड वार्ड में ड्यूटी देने वाले डॉक्टरों को ओपीडी का काम नहीं देखने को पाबंद किया गया.