बहरोड़ (अलवर). जिला एवं सेशन न्यायाधीश रेणुका हुड्डा बुधवार को दोपहर बाद बहरोड़ पहुंची, जहां उन्होंने सबसे पहले राजकीय धर्मचंद गांधी महाविद्यालय और राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल का निरीक्षण किया.
जज रेणुका हुड्डा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कॉलेज व स्कूल में मिली खामियों पर कॉलेज और स्कूल प्रशासन को सख्त आदेश दिए है. साथ ही छात्र-छात्राओं से समस्याओं के बारे में पूछा गया तो बच्चों ने बताया की कॉलेज व स्कूल में पीने के पानी की बड़ी समस्या है. पानी के साथ-साथ साफ-सफाई व टॉयलेट कम होने पर भी दिक्कतें आती है. जिस पर स्कूल व कॉलेज प्रबंधन को कहा है कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करें ताकि सभी छात्र-छात्राओं को साफ पानी पीने को मिल सके.
पढ़ें: बीसलपुर से भरा जाएगा आमेर का मावठा सरोवर
सरकार की ओर से स्कूल व कॉलेज को बजट पूरा दिया जाता है लेकिन उस बजट का सही उपयोग नहीं हो पाता है जिससे परेशानी का सामना स्टूडेंट को उठाना पड़ता है.