अलवर. राजस्थान में अलवर के जिला प्रमुख फिर विवादों में हैं. उन्होंने जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में एक डॉक्टर को धमकाया और उनसे अभद्र व्यवहार किया. जिला प्रमुख ने डॉक्टर से कहा- ''तुमको कुर्सी से खड़ा होना चाहिए. सरकार हमारी है और हम वेतन देते हैं.'' वहीं, डॉक्टर ने जवाब दिया और कहा कि जिला प्रमुख के आगमन पर खड़े होने का कोई प्रोटोकोल नहीं है.
हालांकि, इस वाकया के बाद पूरे मामले पर जिला प्रमुख सफाई देते नजर आए. उन्होंने कहा कि डॉक्टर आम मरीजों से सही व्यवहार नहीं करते हैं. अगर वो जनप्रतिनिधियों से ठीक व्यवहार नहीं करेंगे तो आम आदमी से बेहतर व्यवहार की भला कैसे उम्मीद की जा सकती है. अलवर जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर का विवादों से पुराना नाता रहा है. वो एक बार फिर से विवादों में आए हैं.
इसे भी पढ़ें - अलवर जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने पदभार संभाला, कहा-भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी तबादला करवा लें
जिला प्रमुख छिल्लर शनिवार रात को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय पहुंचे थे और एक सरकारी चिकित्सक के खड़े नहीं होने पर उसे खरी-खोटी सुनाने लगे. साथ ही डॉक्टर के जवाब देने पर वो इस हद तक नाराज हो गए कि गाली गलौज करने लगे. अब ये पूरा मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस संबंध में डॉक्टर ने अपनी बात रखी तो जिला प्रमुख पूरे मामले पर अब सफाई दे आ रहे हैं.
दरअसल, राजकीय सामान्य चिकित्सालय के इमरजेंसी में एक चिकित्सक डॉ. गगन दीप सिंह के पास जिला प्रमुख आए और उन्हें बोले कि अभी एक मरीज सीने के दर्द वाला आया है. वो कहां हैं? इस पर चिकित्सक ने कहा कि उन्हें उसके बारे में पता नहीं है. ऐसे में एकाएक जिला प्रमुख चिकित्सक पर नाराज हो गए और चिकित्सक के साथ गाली गलौज शुरू कर दिए.
इधर, डॉक्टर ने कहा कि वो जैसे ही जिला प्रमुख को पलट कर जवाब दिए. वो गुस्से से लाल पीली हो गए और तेज आवाज में चिल्लाने लगे. साथ ही उन्होंने उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया. इस घटना के बाद एक बार फिर जिला प्रमुख विवादों में आ गए हैं. मामले की सूचना अधिकारी तक पहुंची तो जिला प्रमुख ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील चौहान को फोन करके उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया. पीएमओ ने फोन पर डॉक्टर से बात की. उसके बाद जिला प्रमुख को समझाकर उनसे माफी मांगी गई, जिसके बाद मामला शांत हुआ.