बानसूर (अलवर). जिला विद्युत डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता डीसी अग्रवाल सोमवार को बानसूर पहुंचे. यहां बानसूर के अधिशाषी अभियंता कार्यालय पर बानसूर, मुंडावर, सोडावास और रामनगर के तमाम फीडर इंचार्ज और कनिष्ठ अभियंता सहित अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान अधीक्षण अभियंता ने सभी फिडर इंचार्ज की क्लास लेते हुए त्योहारी सीजन में किए गए कार्यों की जानकारी ली. साथ ही अधिकारी और कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर सख्त निर्देश दिए.
वहीं, बैठक में अलवर विधुत डिस्काम के अधीक्षण अभियंता ने दीपावली पर्व से पूर्व बकाया घरेलू कनेक्शन को लगाने और ट्रांसफॉर्मर के रखरखाव समय पर करने के निर्देश दिए. साथ ही अधीक्षण अभियंता अग्रवाल ने सभी विद्युत कर्मचारियों को हिदायत दी कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- सीएम गहलोत से मिले राजस्थान रोडवेज के पदाधिकारी...मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
उन्होंने अलवर जिले में हो रही बिजली चोरी की सूचना विद्युत डिस्कॉम तक देने और उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिससे साल के अंत में किसी भी विद्युत डिस्कॉम पर वित्तीय भार न आ सके. साथ ही बैठक में बानसूर अधिशाषी अभियंता सज्जन कुमार शर्मा ने कर्मचारियों को फीडर पर रख रखाव करने और उपभोक्ता की समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए.