भिवाड़ी (अलवर). नगर परिषद के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जिला कलेक्टर इंद्रजीत सोलंकी ने सोमवार शाम को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का दौरा किया. साथ ही जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की बीडा कार्यालय में बैठक ली.
बता दें कि जिला कलेक्टर ने पोलिंग बूथों का दौरा करते हुए रिटर्निंग अधिकारी, तिजारा उपखंड अधिकारी और पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए. जिला कलेक्टर ने नांगलिया गांव स्थित बूथ में कम रोशनी होने के कारण चिंता जाहिर की. इसी बूथ पर गत विधानसभा चुनाव में भी दो पक्षों में मामूली झड़प देखने को मिली थी.
इसी को मद्देनजर रखते हुए जिला कलेक्टर ने जरूरी दिशा निर्देश जारी करते हुए बताया कि भिवाड़ी पुलिस ने असामाजिक तत्व अन्य आपराधिक प्रवृति वाले लोगों से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.
यह भी पढे़ं. EDMC के स्कूलों में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती नहीं, खाली पड़े गार्ड रूम
इस मौके पर बीडा सीईओ, तिजारा उपखंड अधिकारी खेमाराम, पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट सहित पूरा लवाजमा साथ रहा. जिला कलेक्टर ने पूरी कार्रवाई में सबसे पहले सभी संबंधित अधिकारियों की बीडा कार्यालय में बैठक ली.
गौरतलब है कि आगामी 16 नवंबर को नगर परिषद भिवाड़ी के 60 वार्डों में पार्षद पद चुनाव के लिए मतदान होना है. देर शाम तक जिला कलेक्टर भिवाड़ी में अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करते रहे.