किशनगढ़बास (अलवर). जिले के किशनगढ़बास क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ रही संख्या को लेकर जिला कलेक्टर आनंदी ने किशनगढ़बास उपखंड कार्यालय पर बैठक की. बैठक में मौजूद उपखंड अधिकारी और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सहित अधिकारियों से क्षेत्र में बढ़ रहे कोरना मरीजों को लेकर चिंता जताई है. वहीं बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की चैन को रोकने के लिए गंभीरता से कार्य करने के निर्देश भी दिए है.
पॉजिटिव मरीजों के इलाज को लेकर चिकित्सकों द्वारा लापरवाही की शिकायत पर जिला कलेक्टर आनंदी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर गई और उनके इलाज से संबंधित जानकारी जुटाई. साथ ही उनका हाल-चाल भी जानना चाहा. पॉजिटिव मरीजों के घरों और गली में बैरिकेडिंग नहीं होने से नाराज जिला कलेक्टर ने जल्द से जल्द बैरिकेडिंग लगवाने के लिए उपखंड प्रशासन को आदेश दिए.
पढ़ें- सियासी घटनाक्रम के बीच विधायकों की हो गई बल्ले-बल्ले
इस दौरान जिला कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया. निरिक्षण के दौरान अव्यस्थाओं को लेकर अस्पताल प्रभारी को लताड़ लगाई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिस के बाद जिला कलेक्टर ने किशनगढ़बास विधानसभा के क्षेत्र के खैरथल के स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए है.