अलवर. जिले के रामगढ़ उपखंड में सरकारी खरीद केंद्र पर किसानों को ठगा जा रहा है. रामगढ़ विधायक साफिया खान ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खरीद केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक को भारी धांधली मिली. कांटे की तोल में गड़बड़ी करके किसानों को ठगा किया जा रहा है.
विधायक साफिया जुबेर ने किसानों की ओर से बेचे गए गेंहू और सरसों के कट्टों को फिर से तुलवा कर देखा तो उसमें निर्धारित तोल से आधा किलो तक अधिक तोल पाई गई. जबकि किसान दिन रात मेहनत करके बड़ी मुश्किल से फसल को पैदा करता है.वहीं खरीद केंद्र पर तोल में गड़बड़ कर के किसानों को ठगा जा रहा है.
पढ़ें- कोटा मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच की क्षमता बढ़कर होगी दोगुनी, लगाई जाएगी RTPCR मशीन
निरीक्षण के दौरान मौके पर फसल बेचने आए किसानों ने विधायक और एसडीएम को तोल में गड़बड़ी की शिकायत की. किसानों की शिकायत पर विधायक ने शिकायत की पुष्टि करते हुए खरीद केंद्र के मैनेजर सुधीर चौधरी और तुलाई करने वाले ठेकेदारों को लताड़ लगाते हुए कहा कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए और ना ही तौल में कोई गड़बड़ की जाए.
पढ़ें- औद्योगिक इकाई शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार करेगी मदद
इस दौरान रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान ने बताया कि क्रय विक्रय खरीद केंद्र की मैनेजमेंट कमेटी की सांठगांठ से किसानों की फसल तुलाई में धांधली की जा रही है. शीघ्र ही इस मैनेजमेंट कमेटी को बर्खास्त कर नई कमेटी का गठन किया जाएगा.