अलवर (मुण्डावर). जिले में बहरोड़ विधायक बलजीत यादव की ओर से सांसद और अस्थल बोहर के मठाधीश महंत बालकनाथ योगी पर की गई अशोभनीय टिप्पणियों के विरोध में भक्तों और हिन्दू धर्म के अनुयायियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार राजवीर यादव को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव की ओर से अस्थल बोहर के मठाधीश महंत बालकनाथ योगी पर अशोभनीय टिप्पणियां की गई हैं, जिससे हिन्दू साधु संतों, भक्तों सहित अनुयायियों की भावनाओं को बड़ा आघात लगा है. साथ ही इस तरह की बातें एक जनप्रतिनिधि के मुंह से शोभा नहीं देती हैं.
ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मामले में संज्ञान लेते हुए बहरोड़ विधायक बलजीत यादव से कहे कि विधायक महंत बालकनाथ योगी से माफी मांगे अन्यथा विधानसभा का घेराव किया जाएगा.
दो युवकों की मौत मामले में एसडीएस को सौंपा ज्ञापन
मुण्डावर थाना क्षेत्र के गांव नाहरखेड़ा चौकी-सुन्दरवाड़ी सड़क मार्ग पर पिछले दिनों अज्ञात वाहन की टक्कर से गांव प्राणपुरा और रानोली (बावल-हरियाणा) निवासी बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी.
पढ़ें- अलवर: MDR टीबी रोगियों को हाईप्रोटीन युक्त आहार किट वितरित
इस मामले में करीब पंद्रह दिन बाद भी पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे नाराज दोनों गांवों के करीब तीस-चालीस लोगों ने गुरुवार को आधे घंटे तक पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया और मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर आईजी और उच्चाधिकारियों से करने की बात भी कही. इसके साथ ही ग्रामीणों ने एसपी भिवाड़ी के नाम एसडीएम रामसिंह राजावत को भी ज्ञापन सौंपा.