अलवर. जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ने के साथ ही मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. जिले में अब तक कोरोना से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अलवर के रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना से मुंबई में भी मौत का मामला सामने आया है. ऐसे में लगातार मौत का खतरा भी मंडरा रहा है.
जानकारी के मुताबिक अलवर जिला कोरोना वायरस का सेंटर बन चुका है. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1800 के आसपास पहुंच चुकी है. दूसरी तरफ मरने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. सोमवार को अलवर शहर के स्कीम नंबर दो निवासी 80 वर्षीय महिला का मौत का मामला सामने आया. इसके बाद जिले में मरने वालों की संख्या 17 हो गई है. हालांकि अभी तक मरने वाले ज्यादातर लोग 80 साल व उसके आसपास हैं.
जिले में कोरोना से मरने वालों के आंकड़े...
जिले में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि 13 मई को खेड़ली निवासी 75 साल महिला की मौत का मामला सामने आया. 13 जून को अलवर शहर के 60 फुट रोड पर क्षेत्र वर्षीय महिला की मौत हुई. 13 जून को स्कीम 10 विवेक विहार निवासी 59 साल के एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. 14 जून को बहरोड़ के खेड़ा निवासी 76 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है. 15 जून को भिवाड़ी में 50 साल के व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया. 26 जून को अलवर शहर के विजय नगर निवासी 70 वर्षीय महिला की मौत हुई. 2 जुलाई को कठूमर निवासी 50 साल के व्यक्ति की मौत हुई. साथ ही अलवर शहर सोमवार को स्कीम नंबर दो की 80 वर्षीय रतन नाम की महिला की मौत हुई.
पढ़ें: जयपुरः PHED दफ्तर पहुंचा कोरोना वायरस, सहायक अभियंता मिले पॉजिटिव
बता दें कि कोरोना के चलते अलवर लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. शुरुआत में अलवर में कोरोना का प्रभाव का खासा कम था. प्रदेश में सबसे कम कोरोना संक्रमित मरीज अलवर में दर्ज हुए थे. जबकि लॉकडाउन खुलने के बाद से लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस समय अलवर संक्रमित मरीजों में राजस्थान में अग्रणी जिलों में चल रहा है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में परेशानी बढ़ सकती है.