ETV Bharat / state

अलवर: हत्या कर शव कुएं में फेंका, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस - अलवर क्राइम न्यूज

अलवर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने की वारदात सामने आई है. शुक्रवार को पुलिस ने पहुंचकर कुएं से मृतक का शव निकाला और पोस्टमार्टम करावाया. मृतक के चाचा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Murder in Kerwadi, Alwar murder news
युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 6:55 PM IST

मालाखेड़ा (अलवर). जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के केरवाड़ी गांव में एक युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया. कुएं में शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना पाकर अलवर ग्रामीण डीएसपी और मालाखेड़ा थाना पुलिस पूरे जाप्ते और मेडिकल टीम के साथ पहुंची. जहां ग्रामीणों ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.

युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका

दरअसल केरवाडी गांव के बास निवासी विश्राम गुर्जर 6 जून से घर से लापता था. जिसे घरवालों ने जगह-जगह तलाश किया, लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला. वहीं शुक्रवार सुबह ग्रमीण किशन सिंह राजपूत अपने खेत पर सिंचाई करने गया था, जिसे कुएं की तरफ से बदबू आई. इसकी सूचना उसने ग्रामीणों को दी. जिसके बाद सरपंच पति किशोरी लाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने मालाखेड़ा थाने को सूचित किया.

पढ़ें- कोटा: आपसी झगड़े में पति ने गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, मौके से फरार

सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक शफात खान, मालाखेड़ा थाना अधिकारी राजकुमार, मालाखेड़ा तहसीलदार अनुराग हरित मौके पर पहुंचे. करीब 7 फीट चौड़े और करीब 70 फीट गहरे कुएं में से बदबू आ रही थी. जिस पर टॉर्च और शीशे की सहायता से देखा तो उसमें एक शव दिखाई दिया. जिसके बाद सिविल डिफेंस टीम को बुलाया गया. सिविल डिफेंस की टीम ने मृतक का शव कुएं से बाहर निकाला. मृतक के शव की हालत देखते हुए मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पढ़ें- अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, Corona जांच का सैंपल गायब...किसान का शव मोर्चरी में अटका

इस मामले को लेकर मृतक के चाचा पूरण ने मालाखेड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया है कि उसके भतीजा विश्राम को 6 जून को निठारी निवासी रामजीलाल ने बुलाया था. उसके बाद से ही विश्राम का पता नहीं चला. आज उसके मरने की खबर लगी है. इस मामले में पुलिस को जांच करने के लिए रिपोर्ट दे दी है. वहीं पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अनुसंधान जारी है.

मालाखेड़ा (अलवर). जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के केरवाड़ी गांव में एक युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया. कुएं में शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना पाकर अलवर ग्रामीण डीएसपी और मालाखेड़ा थाना पुलिस पूरे जाप्ते और मेडिकल टीम के साथ पहुंची. जहां ग्रामीणों ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.

युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका

दरअसल केरवाडी गांव के बास निवासी विश्राम गुर्जर 6 जून से घर से लापता था. जिसे घरवालों ने जगह-जगह तलाश किया, लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला. वहीं शुक्रवार सुबह ग्रमीण किशन सिंह राजपूत अपने खेत पर सिंचाई करने गया था, जिसे कुएं की तरफ से बदबू आई. इसकी सूचना उसने ग्रामीणों को दी. जिसके बाद सरपंच पति किशोरी लाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने मालाखेड़ा थाने को सूचित किया.

पढ़ें- कोटा: आपसी झगड़े में पति ने गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, मौके से फरार

सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक शफात खान, मालाखेड़ा थाना अधिकारी राजकुमार, मालाखेड़ा तहसीलदार अनुराग हरित मौके पर पहुंचे. करीब 7 फीट चौड़े और करीब 70 फीट गहरे कुएं में से बदबू आ रही थी. जिस पर टॉर्च और शीशे की सहायता से देखा तो उसमें एक शव दिखाई दिया. जिसके बाद सिविल डिफेंस टीम को बुलाया गया. सिविल डिफेंस की टीम ने मृतक का शव कुएं से बाहर निकाला. मृतक के शव की हालत देखते हुए मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पढ़ें- अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, Corona जांच का सैंपल गायब...किसान का शव मोर्चरी में अटका

इस मामले को लेकर मृतक के चाचा पूरण ने मालाखेड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया है कि उसके भतीजा विश्राम को 6 जून को निठारी निवासी रामजीलाल ने बुलाया था. उसके बाद से ही विश्राम का पता नहीं चला. आज उसके मरने की खबर लगी है. इस मामले में पुलिस को जांच करने के लिए रिपोर्ट दे दी है. वहीं पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अनुसंधान जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.