अलवर. भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित नयागांव औद्योगिक इलाके में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर प्रथम दृष्टया कोई किसी भी प्रकार का चोट आदि का निशान नहीं है. वहीं मृतक के शव से करीब 50 मीटर की दूरी पर मृतक के कपड़े आदि पाए गए.
जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया अधिक शराब सेवन के कारण मौत होने का प्रतीत हो रहा है, लेकिन प्रकरण में सभी एंगल्स से जांच की जा रही है. घटना की सूचना पर फूलबाग थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी और पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत आदि मौके पर पहुंचे व मौके का जायजा लिया.
पढ़ें- पति ने पत्नी के सिर पर लट्ठ मारकर की हत्या
वहीं जांच में मृतक के कपड़ों में आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज मिले. जिनके आधार पर मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बहीपारपुर निवासी राघवेंद्र के रूप में हुई. घटना की जानकारी फोन के माध्यम से मृतक के परिजनों को दे दी गई है. जिनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस का मानना है कि अभी तक किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि का अंदेशा नहीं है, लेकिन फिर भी सभी कोणों से जांच को केंद्रित करते हुए मामले को पटाक्षेप किया जाएगा.