मुंडावर (अलवर). जिले में मुंडावर थाना क्षेत्र के करनिकोट गांव के एक युवक का शव गांव के श्मशान घाट के पास खेत में संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ मिला है. जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस को तीन लोगों के खिलाफ में हत्या करने के आरोप की शिकायत दी है.
थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि मृतक युवक के चाचा कैलाश शर्मा पुत्र रामचरण शर्मा निवासी करनिकोट ने लिखित में शिकायत दी है कि, उसका भतीजा 25 जून को शाम 5 बजे बाइक पर सवार होकर घर से निकला था. जब रात में घर पर नहीं आया तो काफी तलाश की, लेकिन कहीं नहीं मिला. मृतक युवक अपना पास मोबाइल भी नहीं रखता था. जिसके बाद 26 जून को शाम साढ़े 4 बजे के करीब गांव के ही युवक जितेंद्र चौहान ने कैलाश शर्मा को फोन कर बताया कि उसके भतीजे प्रवेश कुमार का शव उसके खेत में पड़ा हुआ है.
सूचना मिलते ही कैलाश शर्मा परिवार के साथ मौके पर पहुंचा. कैलाश शर्मा ने जब जितेंद्र चौहान से पूछा तो उसने बताया कि 26 जून को करीब 9 बजे प्रवेश कुमार, नरेश यादव, जोरावरसिंह और योगेश जाट पुत्र रतिराम जाट निवासी माजरी भांडा को खेत के पास देखा था. शुक्रवार शाम को 4 बजे वो खेत पर आया को देखा की प्रवेश वहां पर मृत हुआ पड़ा था और उसके पास नरेश यादव सोया हुआ था.
पढ़ेंः अब बिना बैंड और बाजा की होगी बारात, नहीं माने तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार
मृतक के चाचा कैलाश शर्मा ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. सूचना मिलते ही डीएसपी नीमराना लोकेश मीणा भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम और पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही मृतक के चाचा ने लिखित में रिपोर्ट दी है जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुण्डावर सीएचसी स्थित मुर्दाघर में रखवा दिया है. शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.