अलवर. जिले के टहला थानाक्षेत्र में आईटीआई कर रहे एक युवक की उसके मामा ने हत्या कर दी. बताया जाता है कि मामा भरत सिंह ने भतीजे हेम सिंह को काम के बहाने बुलाया और शराब के नशे में उसकी हत्या कर दी.
बता दें कि राजपुर बड़ा गांव में रहने वाले हेम सिंह (उम्र 21 वर्ष) पुत्र सुरेशचंद का शव एमआईए औद्योगिक क्षेत्र में अडानी फैक्ट्री के पास एक मकान में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शव की पहचान होने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. मंगलवार सुबह परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने मामा पर हत्या का आरोप लगाया.
पढ़ें: कोटा में बंधक बनाकर नाबालिग से दुष्कर्म मामला, एक आरोपी गिरफ्तार
हेम सिंह के पिता सुरेंद्र ने मुंडावर के रहने वाले भरत सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. भरत, हेम सिंह का मामा लगता था. पुलिस ने बताया कि भरत पेशेवर अपराधी है व मार्बल में टाइल्स लगाने का काम करता है. काम के बहाने से उसने हेम सिंह को अपने पास बुलाया व मौका पाकर शराब के नशे में उसकी हत्या कर दी.
पढ़ें: जोधपुर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप में 50 गिरफ्तार
इतना ही नहीं, जब हेम सिंह के परिजनों ने भरत सिंह से अपने बेटे के बारे में पूछा तो उसने शराब के नशे में कहा कि उसने उसकी हत्या कर दी. मृतक 12वीं पास था और सिविल से बांदीकुई में आईटीआई कर रहा था. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर भरत सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. पुलिस भरत सिंह की तलाश में जुटी हुई है.