ETV Bharat / state

डाइकिन कंपनी के श्रमिकों ने रैली निकाल कलेक्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन - मजदूर आंदोलन

नीमराणा जापानी उधोग क्षेत्र की डाइकिन एयर कंडिशनिग मजदूर यूनियन के बैनर तले क्षेत्र की अनेक कम्पनियो के श्रमिकों ने शुक्रवार शाम यूनियन के सलाहकार एडवोकेट सुमित के नेतृत्व में श्रम कानून में मजदूर विरोधी बदलाव के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन के तहत नीमराणा एसडीएम कार्यालय पँहुचकर कार्यालय में मौजूद अलवर शहर एडीएम ,एसडीएम ,डीएसपी को ज्ञापन सौंपा.

Daikin Company workers take out rally, submit memorandum to Collectorate, said - Do not ignore labor interests
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 6:12 AM IST

अलवर.जिले के बहरोड़ के नीमराणा जापानी उधोग क्षेत्र की डाइकिन एयर कंडिशनिग मजदूर यूनियन के बैनर तले क्षेत्र की अनेक कंपनियो के श्रमिको ने शुक्रवार शाम यूनियन के सलाहकार एडवोकेट सुमित के नेतृत्व में श्रम कानून में मजदूर विरोधी बदलाव के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन के तहत विरोध रैली निकाली.रैली के अतर्गत मजदूर नीमराणा एसडीएम कार्यालय पँहुचे और कार्यालय में मौजूद अलवर शहर एडीएम उदयसिंह शेखावत,एसडीएम रामसिंह राजावत,एएसपी डॉ तेजपाल सिंह,डीएसपी रामजीलाल चौधरी को ज्ञापन सौंपा.

डाइकिन कंपनी के श्रमिकों ने रैली निकाल कलेक्ट्रेट को सौपा ज्ञापन, बोले-श्रमिक हितों को अनदेखा ना करे

प्रधानमंत्री के नाम पर दिए गए ज्ञापन में मजदूरों ने केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा में पेश किए गया मजदूर विरोधी वेज कोड बिल और ऑक्यूपेशनल हजार्ड एंड सेफ्टी बिल के खिलाफ विरोध जताते हुए 44 श्रम नियमो को 4 सहिंताओ विलय करने के इस बिल को श्रमिक विरोधी बताया और संसद की आंतरिक कमेटी की न्यूनतम मजदूरी 375 रुपये करने जैसी सिफारिस को नजर अंदाज करने का भी आरोप लगाया.उन्होनें श्रमिको हितों को अनदेखा नही करने की मांग की.

आपको बता दें कि इससे पूर्व बारिश के कारण श्रमिकों की ओर जापानी उधोग क्षेत्र से प्रस्तावित प्रदर्शन रैली का आयोजन नही हो सका था. दूसरी तरफ उधोग तथा कस्बा क्षेत्र में सेकड़ो की तादाद में पुलिस बल होने के कारण भी श्रमिक बड़ी संख्या में नही जुट पाए थे.

बता दे कि यूनियन के नेता और श्रमिक आदि कुछ मजदूर हाइवे पर डाइकिन कम्पनी से दूर बाबा खेतानाथ धर्मकांटा पर जुटना तो शुरू हुए थे लेकिन बारिश के कारण ज्यादा मजदूर नही जुट सके थे.बाद में सेकड़ो मजदूर एसडीएम कार्यलय से दूर कस्बा के कृश्णा टावर के सामने जुटकर, शांतपूर्ण तरीके से एसडीएम कार्यलय जाकर ज्ञापन दिया.

यह भी पढ़े:धौलपुर : एसडीएम भंवरलाल को एसीबी टीम ने परिवादी को 10 हजार रुपए की रिश्वत वापस लौटाते किया गिरफ्तार

ज्ञात हो कि विगत 8 जनवरी को डाइकिन कम्पनी गेट पर मजदूर आंदोलन के दौरान पुलिस और मजदूरों के बीच झड़प हो गई थी. जिसमे कुछ पुलिसकर्मी और मजदूर घायल भी हो गए थे. जिसके बाद यहा किसी भी मजदूर का प्रदर्शन और कार्यक्रम पर प्रशासन ऐतिहात के तौर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती करते है.स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए अलवर एडीएम सहित कई थानों के थानाधिकारी और सेकड़ो पुलिस कर्मिया तैनात रहे.

अलवर.जिले के बहरोड़ के नीमराणा जापानी उधोग क्षेत्र की डाइकिन एयर कंडिशनिग मजदूर यूनियन के बैनर तले क्षेत्र की अनेक कंपनियो के श्रमिको ने शुक्रवार शाम यूनियन के सलाहकार एडवोकेट सुमित के नेतृत्व में श्रम कानून में मजदूर विरोधी बदलाव के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन के तहत विरोध रैली निकाली.रैली के अतर्गत मजदूर नीमराणा एसडीएम कार्यालय पँहुचे और कार्यालय में मौजूद अलवर शहर एडीएम उदयसिंह शेखावत,एसडीएम रामसिंह राजावत,एएसपी डॉ तेजपाल सिंह,डीएसपी रामजीलाल चौधरी को ज्ञापन सौंपा.

डाइकिन कंपनी के श्रमिकों ने रैली निकाल कलेक्ट्रेट को सौपा ज्ञापन, बोले-श्रमिक हितों को अनदेखा ना करे

प्रधानमंत्री के नाम पर दिए गए ज्ञापन में मजदूरों ने केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा में पेश किए गया मजदूर विरोधी वेज कोड बिल और ऑक्यूपेशनल हजार्ड एंड सेफ्टी बिल के खिलाफ विरोध जताते हुए 44 श्रम नियमो को 4 सहिंताओ विलय करने के इस बिल को श्रमिक विरोधी बताया और संसद की आंतरिक कमेटी की न्यूनतम मजदूरी 375 रुपये करने जैसी सिफारिस को नजर अंदाज करने का भी आरोप लगाया.उन्होनें श्रमिको हितों को अनदेखा नही करने की मांग की.

आपको बता दें कि इससे पूर्व बारिश के कारण श्रमिकों की ओर जापानी उधोग क्षेत्र से प्रस्तावित प्रदर्शन रैली का आयोजन नही हो सका था. दूसरी तरफ उधोग तथा कस्बा क्षेत्र में सेकड़ो की तादाद में पुलिस बल होने के कारण भी श्रमिक बड़ी संख्या में नही जुट पाए थे.

बता दे कि यूनियन के नेता और श्रमिक आदि कुछ मजदूर हाइवे पर डाइकिन कम्पनी से दूर बाबा खेतानाथ धर्मकांटा पर जुटना तो शुरू हुए थे लेकिन बारिश के कारण ज्यादा मजदूर नही जुट सके थे.बाद में सेकड़ो मजदूर एसडीएम कार्यलय से दूर कस्बा के कृश्णा टावर के सामने जुटकर, शांतपूर्ण तरीके से एसडीएम कार्यलय जाकर ज्ञापन दिया.

यह भी पढ़े:धौलपुर : एसडीएम भंवरलाल को एसीबी टीम ने परिवादी को 10 हजार रुपए की रिश्वत वापस लौटाते किया गिरफ्तार

ज्ञात हो कि विगत 8 जनवरी को डाइकिन कम्पनी गेट पर मजदूर आंदोलन के दौरान पुलिस और मजदूरों के बीच झड़प हो गई थी. जिसमे कुछ पुलिसकर्मी और मजदूर घायल भी हो गए थे. जिसके बाद यहा किसी भी मजदूर का प्रदर्शन और कार्यक्रम पर प्रशासन ऐतिहात के तौर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती करते है.स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए अलवर एडीएम सहित कई थानों के थानाधिकारी और सेकड़ो पुलिस कर्मिया तैनात रहे.

Intro:नीमराणा जापानी उधोग क्षेत्र की डाइकिन एयर कंडिशनिग मजदूर यूनियन के बैनर तले क्षेत्र की अनेक कम्पनियो के श्रमिको ने शुक्रवार सांय यूनियन के सलाहकार एडवोकेट सुमित के नेतृत्व में श्रम कानून में मजदूर विरोधी बदलाव के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन के तहत नीमराणा एसडीएम कार्यालय पँहुचेBody:बहरोड़ -एंकर- नीमराणा जापानी उधोग क्षेत्र की डाइकिन एयर कंडिशनिग मजदूर यूनियन के बैनर तले क्षेत्र की अनेक कम्पनियो के श्रमिको ने शुक्रवार सांय यूनियन के सलाहकार एडवोकेट सुमित के नेतृत्व में श्रम कानून में मजदूर विरोधी बदलाव के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन के तहत नीमराणा एसडीएम कार्यालय पँहुच कर कार्यालय पर मौजूद अलवर शहर एडीएम उदयसिंह शेखावत,एसडीएम रामसिंह राजावत,एएसपी डॉ तेजपाल सिंह,डीएसपी रामजीलाल चौधरी को ज्ञापन सौंपा।
प्रधानमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में मजदूरों ने केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा में पेश किए गए मजदूर विरोधी वेज कोड बिल और ऑक्यूपेशनल हजार्ड एंड सेफ्टी बिल के खिलाफ विरोध जताते 44 श्रम नियमो को 4 सहिंताओ विलय करने के इस बिल को श्रमिक विरोधी बताया है ओर संसद की आंतरिक कमेटी की न्यूनतम मजदूरी 375 रुपये करने जैसी सिफारिस को नजर अंदाज करने का आरोप लगाते श्रमिको हितों को अनदेखा नही करने की मांग की गई है।
इससे पूर्व में बारिश के कारण श्रमिकों की ओर जापानी उधोग क्षेत्र से प्रस्तावित प्रदर्शन रैली का आयोजन नही हो सका। दुसरी तरफ उधोग तथा कस्बा क्षेत्र में सेकड़ो की तादाद में पुलिस बल लगा होने के कारण भी श्रमिक बड़ी संख्या में नही जुट पाए। बता दे कि यूनियन के नेता व श्रमिक आदि कुछ मजदूर हाइवे पर डाइकिन कम्पनी से दूर बाबा खेतानाथ धर्मकांटा पर जुटना तो शुरू हुए थे लेकिन इसी दौरान बारिश आने से अधिक मजदूर नही आने से जुटे श्रमिक भी इधर उधर निकल गए। बाद में सेकड़ो मजदूर एसडीएम कार्यलय से दूर कस्बा के कृश्णा टावर के सामने जुटे ओर शांतपूर्ण तरीके से एसडीएम कार्यलय जाकर ज्ञापन दिया। उल्लेखनीय है कि विगत 8 जनवरी को डाइकिन कम्पनी गेट पर मजदूर आंदोलन के दौरान उग्र रूप से पुलिस व मजदूरों के बीच लाठी भाटा जंग हो गई थी । जिसमे कुछ पुलिसकर्मी तो कुछ मजदूर भी घायल हो गए थे । जिसके बाद यंहा किसी भी मजदूर प्रदर्शन व कार्यक्रम पर प्रशासन ऐतिहात के तौर पर जापानी उधोगो की सुरक्षा को लेकर सतर्क होकर कड़े सुरक्षा प्रबन्ध करते बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया हुआ था। स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए अलवर एडीएम शहर उत्तम सिंह शेखावत,नीमराणा एसडीएम रामसिंह राजावत व नीमराणा एएसपी डॉ तेजपाल सिंह,डीएसपी रामजीलाल चौधरी व कई थानों के थानाधिकारी व सेकड़ो पुलिस कर्मियों का जाब्ता तैनात रहा। बाइट-adv-सुमित यूनियन सलाहकारConclusion:नीमराणा जापानी उधोग क्षेत्र की डाइकिन एयर कंडिशनिग मजदूर यूनियन के बैनर तले क्षेत्र की अनेक कम्पनियो के श्रमिको ने शुक्रवार सांय यूनियन के सलाहकार एडवोकेट सुमित के नेतृत्व में श्रम कानून में मजदूर विरोधी बदलाव के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन के तहत नीमराणा एसडीएम कार्यालय पँहुच कर कार्यालय पर मौजूद अलवर शहर एडीएम उदयसिंह शेखावत,एसडीएम रामसिंह राजावत,एएसपी डॉ तेजपाल सिंह,डीएसपी रामजीलाल चौधरी को ज्ञापन सौंपा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.