बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के खोहर गांव में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई. आग की चपेट में आने से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित महिला ने बताया कि वह चाय बना रही थी. इस दौरान सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लग गई.
आग की चपेट में आने राशन सामग्री के साथ ही घर के दूसरे सभी समान जल गए. आग लगते देख महिला रिंकू देवी बाहर भाग गई. जिससे बड़ा हादसा टल गया. महिला ने बाहर आने के बाद मदद के लिए आवाज लगाई.
यह भी पढ़ें- वायरल वीडियो: मरीजों को मृत छोड़ डॉक्टर फरार और परिजन रोते बिलखते रहे !
इस पर ग्रामीणों ने मशक्कत करते हुए सिलेंडर में लगी आग को तो बुझा दिया. लेकिन घर में रखे समान को नहीं बचा पाए. ग्रामीणों ने पीड़िता को मुआवजा दिलाने की मांग प्रशासन से की है.