बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ उपखंड के डवानी गांव में शनिवार को घर आए सीआरपीएफ हवलदार की अचानक मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. शनिवार रात लगभग 10.30 बजे हवलदार अपने गांव डवानी पहुंचा था, जहां रात में ही उनकी मौत हो गई.
कोरोना काल में हवलदार की मौत के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है. चिकित्सा विभाग की ओर से मृतक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार मृतक हवलदार दिल्ली में कार्यरत था और दिल्ली में ड्यूटी के दौरान खांसी, जुकाम की शिकायत हो जाने पर दिल्ली में ही 14 दिन के क्वॉरेंटाइन में रखा गया.
जिसके बाद 8 तारीख को हवलदार की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई और उसे डिस्चार्ज कर छुट्टी पर घर भेज दिया गया. लेकिन शनिवार को घर पहुंचने के बाद रात में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना के संकट काल के दौरान हवलदार की मौत से परिजन और ग्रामीण सकते में आ गए.
पढ़ें- भीलवाड़ा में घर वापसी की मांग को लेकर मजदूरों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन, प्रशासन के फूले हाथ-पैर
रविवार सुबह मेडिकल टीम ने डॉ. सुंदरपाल यादव के नेतृत्व में मेडिकल मृतक के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा. जिसके बाद पूरी सावधानी बरतते हुए शव को बैग में पैक कर अंतिम संस्कार किया गया. इस पूरे घटनाक्रम में प्रशासन की तरफ से पटवारी संदीप यादव के अलावा मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा.
वहीं, अगर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े पर नजर डाले तो रविवार को 45 नए मामले कोरोना से जुड़े हुए आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3,753 हो गई है. जबकि इस घातक बीमारी से अब तक राजस्थान में 107 लोगों की मौत हो चुकी हैं.