ETV Bharat / state

रामगढ़ तहसील परिसर में लगी भीड़, मजिस्ट्रेट ने पुलिस की मदद से लोगों को हटवाया - corona guideline

अलवर के रामगढ़ तहसील कार्यालय में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ गई. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. मजिस्ट्रेट की सूचना पर पहुंची रामगढ़ थाना पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया.

Ramgarh Tehsil Office, corona pandemic
रामगढ़ तहसील परिसर में लगी भीड़
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 8:49 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ तहसील कार्यालय (Ramgarh Tehsil Office) पर लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरन किसी को भी कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का ध्यान नहीं रहा. कोरोना महामारी (corona pandemic) के इस दौर में भी प्रशासन सुस्त नजर आया. जब मजिस्ट्रेट ने भीड़ को देखा तो भीड़ को हटाने में चुस्ती दिखाई.

प्रदेश में अभी कोरोना महामारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है उसके बावजूद प्रशासन सुस्त नजर आ रहा है. वहीं दूसरी ओर आम जनता बेखौफ होकर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए भीड़ में जाने से नहीं कतरा रही हैं.

रामगढ़ तहसील परिसर में लगी भीड़

ऐसा ही एक नजारा सोमवार को रामगढ़ तहसील परिसर में देखने को मिला जहां सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए. वकीलों की सूचना पर मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार बाहर आकर लोगों को लताड़ लगाई. इसके बाद रामगढ़ थाना पुलिस को मौके पर बुलवाकर भीड़ को खदेड़ने के निर्देश दिए. जिसके बाद रामगढ़ थाने के एएसआई हरप्रसाद और पुलिस बल ने लोगों को तहसील कार्यालय से बाहर खदेड़ा.

पढ़ें- अलवर के कोविड अस्पताल के संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने किया विरोध-प्रदर्शन, इस फैसले से खफा

अधिवक्ता ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि कोरोना काल में प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने के कारण तहसील परिसर में बेतहाशा भीड़ बढ़ रही है.
इस पूरी कार्रवाई के दौरान तहसीलदार घमंडी लाल मीणा ग्राम पंचायत भवन में नगरपालिका का चार्ज लेने के कारण मौके पर उपस्थित नहीं रहे.

टीकाकरण नहीं होने से लोगों ने किया विरोध

जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा क्षेत्र में कांटा चौराहा स्थित सरकारी डिस्पेंसरी में सोमवार को टीकाकरण नहीं होने से लोगों ने विरोध किया. यहां सोमवार सुबह 6 बजे से ही महिला और पुरुष टीका लगवाने के लिए कतार में खड़े हो गए. सुबह 8 बजे तक करीब 400 से अधिक लोगों की लंबी कतार लग गई. डिस्पेंसरी के चिकित्सक प्रभारी राजेंद्र चौधरी व अन्य स्टाफ सुबह जैसे ही डिस्पेंसरी पहुंचे तो भीड़ व लंबी कतार देखकर हैरत में पड़ गए. इस दौरान कुछ लोगों ने टीका लगवाने के लिए टोकन मांगे तो डिस्पेंसरी प्रभारी ने सोमवार को टीकाकरण ना होने की बात कही इस पर कतार में लगे लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया.

लोगों का कहना है कि वह शुक्रवार को टीका लगवाने आए थे. लेकिन टोकन होने के बावजूद भी उन्हें टीका नहीं लगाया गया. लोगों का विरोध देख डिस्पेंसरी के चिकित्सक व अन्य स्टाफ ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने. इस कारण चिकित्सक प्रभारी ने झोटवाड़ा थाना में फोन कर डिस्पेंसरी के बाहर पुलिस जाब्ते की मांग करी. मौके पर झोटवाड़ा थाना की पुलिस पहुंच कर भीड़ को वहां से हटाया. साथ ही डिस्पेंसरी के बाहर कुछ पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए.

रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ तहसील कार्यालय (Ramgarh Tehsil Office) पर लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरन किसी को भी कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का ध्यान नहीं रहा. कोरोना महामारी (corona pandemic) के इस दौर में भी प्रशासन सुस्त नजर आया. जब मजिस्ट्रेट ने भीड़ को देखा तो भीड़ को हटाने में चुस्ती दिखाई.

प्रदेश में अभी कोरोना महामारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है उसके बावजूद प्रशासन सुस्त नजर आ रहा है. वहीं दूसरी ओर आम जनता बेखौफ होकर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए भीड़ में जाने से नहीं कतरा रही हैं.

रामगढ़ तहसील परिसर में लगी भीड़

ऐसा ही एक नजारा सोमवार को रामगढ़ तहसील परिसर में देखने को मिला जहां सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए. वकीलों की सूचना पर मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार बाहर आकर लोगों को लताड़ लगाई. इसके बाद रामगढ़ थाना पुलिस को मौके पर बुलवाकर भीड़ को खदेड़ने के निर्देश दिए. जिसके बाद रामगढ़ थाने के एएसआई हरप्रसाद और पुलिस बल ने लोगों को तहसील कार्यालय से बाहर खदेड़ा.

पढ़ें- अलवर के कोविड अस्पताल के संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने किया विरोध-प्रदर्शन, इस फैसले से खफा

अधिवक्ता ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि कोरोना काल में प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने के कारण तहसील परिसर में बेतहाशा भीड़ बढ़ रही है.
इस पूरी कार्रवाई के दौरान तहसीलदार घमंडी लाल मीणा ग्राम पंचायत भवन में नगरपालिका का चार्ज लेने के कारण मौके पर उपस्थित नहीं रहे.

टीकाकरण नहीं होने से लोगों ने किया विरोध

जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा क्षेत्र में कांटा चौराहा स्थित सरकारी डिस्पेंसरी में सोमवार को टीकाकरण नहीं होने से लोगों ने विरोध किया. यहां सोमवार सुबह 6 बजे से ही महिला और पुरुष टीका लगवाने के लिए कतार में खड़े हो गए. सुबह 8 बजे तक करीब 400 से अधिक लोगों की लंबी कतार लग गई. डिस्पेंसरी के चिकित्सक प्रभारी राजेंद्र चौधरी व अन्य स्टाफ सुबह जैसे ही डिस्पेंसरी पहुंचे तो भीड़ व लंबी कतार देखकर हैरत में पड़ गए. इस दौरान कुछ लोगों ने टीका लगवाने के लिए टोकन मांगे तो डिस्पेंसरी प्रभारी ने सोमवार को टीकाकरण ना होने की बात कही इस पर कतार में लगे लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया.

लोगों का कहना है कि वह शुक्रवार को टीका लगवाने आए थे. लेकिन टोकन होने के बावजूद भी उन्हें टीका नहीं लगाया गया. लोगों का विरोध देख डिस्पेंसरी के चिकित्सक व अन्य स्टाफ ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने. इस कारण चिकित्सक प्रभारी ने झोटवाड़ा थाना में फोन कर डिस्पेंसरी के बाहर पुलिस जाब्ते की मांग करी. मौके पर झोटवाड़ा थाना की पुलिस पहुंच कर भीड़ को वहां से हटाया. साथ ही डिस्पेंसरी के बाहर कुछ पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.