ETV Bharat / state

Crocodiles sighting in Alwar: बाघ के बाद मगरमच्छ बन रहे अलवर की पहचान, यहां होता है मगरमच्छों का जमावड़ा - After tiger now crocodiles increase in Alwar

अलवर में बाघों के बाद मगरमच्छों को देखने के लिए भी पर्यटक आने लगे हैं. वजह है सर्दी के मौसम में धूप सेकने के लिए मगरमच्छों का बड़ी संख्या में पानी से बाहर आना.

Crocodiles sighting in Alwar, most of crocodiles live in Siliserh lake
Crocodiles sighting in Alwar: बाघ के बाद मगरमच्छ बन रहे अलवर की पहचान, यहां होता है मगरमच्छों का जमावड़ा
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 4:06 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 6:02 PM IST

यहां होता है मगरमच्छों का जमावड़ा

अलवर. बाघ के बाद अब मगरमच्छ भी अलवर की पहचान बन रहे हैं. अलवर में कई छोटी-बड़ी झील व तालाब हैं. जिनमें मगरमच्छ रहते हैं. सर्दी के मौसम में धूप का आनंद लेने के लिए मगरमच्छ पानी से बाहर आते हैं. मगरमच्छों को देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक आने लगे हैं. तो मगरमच्छों की साइटिंग से पर्यटक व लोग खासे खुश नजर आ रहे हैं.

जिले के सिलीसेढ़ झील में इन दिनों सर्दियों में धूप सेकने के लिए बड़ी संख्या में मगरमच्छ झील से बाहर निकल रहे हैं. जिन्हें देखने के लिए अलवर सहित आसपास के क्षेत्रों से पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. यहां के स्थानीय निवासी आशु ने बताया कि इस झील में करीब एक हजार से ज्यादा मगरमच्छ हैं. जो अक्सर धूप सेकने के लिए बाहर निकल आते हैं. इन्हें देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंच जाते हैं. मीठे पानी की इस झील का निर्माण महाराज विनय सिंह ने सन 1845 में शहर में करवाया था. पहाड़ों से घिरी इस खूबसूरत झील के किनारे पर महाराज विनय सिंह ने अपनी पत्नी के लिए 6 मंजिला शाही महल का निर्माण करवाया था.

पढ़ें: सिलीसेढ़ झील पर पर्यटन : सैलानियों को लुभा रहे अलवर के पर्यटन स्थल...सरिस्का-सिलीसेढ़ में टूरिज्म की बहार

कई बार असामाजिक तत्व इन्हें नुकसान पहुंचाते हैं. अब ऐसे में उन्होंने वन विभाग से एक होमगार्ड लगाने की गुहार लगाई है, जिससे मगरमच्छों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सके. सिलीसेढ़ के अलावा सरिस्का वन क्षेत्र में बने बांध व नटनी का बारा के पास जमा पानी में भी बड़ी संख्या में मगरमच्छ हैं. सरिस्का क्षेत्र के तालाबों में मगरमच्छों का जमावड़ा रहता है. सरिस्का सफारी के लिए आने वाले पर्यटक मगरमच्छों की साइटिंग करते हैं. कई बार मगरमच्छ शिकार करते हुए भी दिखाई दिए हैं.

यहां होता है मगरमच्छों का जमावड़ा

अलवर. बाघ के बाद अब मगरमच्छ भी अलवर की पहचान बन रहे हैं. अलवर में कई छोटी-बड़ी झील व तालाब हैं. जिनमें मगरमच्छ रहते हैं. सर्दी के मौसम में धूप का आनंद लेने के लिए मगरमच्छ पानी से बाहर आते हैं. मगरमच्छों को देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक आने लगे हैं. तो मगरमच्छों की साइटिंग से पर्यटक व लोग खासे खुश नजर आ रहे हैं.

जिले के सिलीसेढ़ झील में इन दिनों सर्दियों में धूप सेकने के लिए बड़ी संख्या में मगरमच्छ झील से बाहर निकल रहे हैं. जिन्हें देखने के लिए अलवर सहित आसपास के क्षेत्रों से पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. यहां के स्थानीय निवासी आशु ने बताया कि इस झील में करीब एक हजार से ज्यादा मगरमच्छ हैं. जो अक्सर धूप सेकने के लिए बाहर निकल आते हैं. इन्हें देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंच जाते हैं. मीठे पानी की इस झील का निर्माण महाराज विनय सिंह ने सन 1845 में शहर में करवाया था. पहाड़ों से घिरी इस खूबसूरत झील के किनारे पर महाराज विनय सिंह ने अपनी पत्नी के लिए 6 मंजिला शाही महल का निर्माण करवाया था.

पढ़ें: सिलीसेढ़ झील पर पर्यटन : सैलानियों को लुभा रहे अलवर के पर्यटन स्थल...सरिस्का-सिलीसेढ़ में टूरिज्म की बहार

कई बार असामाजिक तत्व इन्हें नुकसान पहुंचाते हैं. अब ऐसे में उन्होंने वन विभाग से एक होमगार्ड लगाने की गुहार लगाई है, जिससे मगरमच्छों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सके. सिलीसेढ़ के अलावा सरिस्का वन क्षेत्र में बने बांध व नटनी का बारा के पास जमा पानी में भी बड़ी संख्या में मगरमच्छ हैं. सरिस्का क्षेत्र के तालाबों में मगरमच्छों का जमावड़ा रहता है. सरिस्का सफारी के लिए आने वाले पर्यटक मगरमच्छों की साइटिंग करते हैं. कई बार मगरमच्छ शिकार करते हुए भी दिखाई दिए हैं.

Last Updated : Jan 16, 2023, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.