अलवर. मिल्क केक की मिठास और अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाने जाने वाली अलवर आज पूरी तरह से खौफ की जद में है. आलम यह है कि जिले में तेजी से क्राइम ग्राफ बढ़ा है. ये सूरत-ए-हाल केवल नगरी इलाकों की नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कमोबेश एक सी बनी हुई है. अभी शनिवार को ही शहर के नाले से एक शव बरामद हुआ था, जिसकी अभी पहचान हुई ही है कि इतने में रविवार को एक कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आ गया. फिलहाल दोनों ही मामलों की पुलिस जांच में जुटी है.
सदर थाना क्षेत्र के अपना घर शालीमार सोसायटी में अज्ञात कारणों के चलते कांस्टेबल रामविलास की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जिसके बाद मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर शव को उन्हें सुपुद कर दिया गया. मामले में मीडिया से रूबरू हुए सदर थाना अधिकारी दिनेश चंद्र ने बताया कि मृतक रामविलास भिवाड़ी पुलिस थाने में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे. शनिवार को वो ड्यूटी से सीधे घर आए और खाना खाकर सो गए थे.
इसे भी पढ़ें - दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, ससुराल पक्ष ने दिखाया हादसा...परिजनों ने दर्ज कराया मामला
हालांकि, रविवार की सुबह जब परिजन चाय देने गए तो वो अचेत अवस्था में पड़े मिले. इसके बाद परिजन तुरंत उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. जबकि अरावली विहार थाना क्षेत्र में नाले में मिले शव की पहचान शिवाजी पार्क थाना हसन खां निवासी केतन गुप्ता के रूप में हुई. बताया गया कि मृतक केतन बीते एक जनवरी से लापता था.
इस संबंध में शिवाजी पार्क थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. शनिवार देर शाम नाले में एक युवक की डेड बॉडी मिली. इसके बाद पुलिस ने शव के हुलिया को जाहिर किया. जिसकी सूचना पर केतन के परिजन अस्पताल पहुंचे और मृतक की पहचान की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. परिजनों की तरफ से अभी तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.