बानसूर (अलवर). कस्बे में व्यापारी के साथ लूट की घटना की जानकारी लेने रविवार को पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा पीड़ित व्यापारी के पास पहुंचे. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. इस दौरान बानसूर में बढ़ रही घटनाओं को लेकर पूर्व मंत्री शर्मा ने उद्योग मंत्री शकुंतला रावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि वो लोग विधायक को माला नहीं पहनाएं. माला तब पहनाई जाती है, जब कोई अच्छा काम करता है. उन्होंने सरपंचों से भी कहा कि चंद पैसे के लिए वे लोग विधायक की जय-जयकार करते हैं, उनके पीछे-पीछे घूमते हैं. ये सब बंद करना चाहिए. वो प्रजा के चुने हुए प्रतिनिधि हैं. उन्होंने कहा कि बाहर निकलो, आगे आकर बदमाशों का पीछा करो. चाहे कितना ही बड़ा आदमी क्यों न हो.
पूर्व मंत्री ने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले भूपसेड़ा गांव की घटना सहित बहुत सारी घटनाएं हुईं, जिनका आज तक खुलासा नहीं हुआ है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 2 दिन का समय देते हैं, कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा. बता दें कि बानसूर कस्बे के मानसी मार्केट में शनिवार को एक व्यापारी के साथ मारपीट कर बदमाश 6.50 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे. इस मामले में अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं, 23 जनवरी को बानसूर के गांव बालावास में ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है.