ETV Bharat / state

सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही पटाखों की सप्लाई, पुलिस ने पकड़ा जखीरा

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 4:38 PM IST

अलवर सहित एनसीआर में पटाखों पर पाबंदी लगाई गई है. हालांकि व्यापारी चोरी छुपे ना केवल पटाखों का भंडारण कर रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से सप्लाई भी की जा रही (crackers supply through social media) है. इसके खिलाफ एक्शन में आई पुलिस ने कार्रवाई कर पटाखों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस का कहना है कि पटाखे रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

crackers supply through social media in Alwar even after ban, Police took action
सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही पटाखों की सप्लाई, पुलिस ने पकड़ा जखीरा

अलवर. अलवर सहित एनसीआर में पटाखों पर पाबंदी है. इसके बाद भी अलवर के विभिन्न हिस्सों में ऑन डिमांड सोशल मीडिया के माध्यम से पटाखे सप्लाई हो रहे (crackers supply through social media) हैं. इसका खुलासा पुलिस जांच में हुआ है. पुलिस ने अभी तक की कार्रवाई के दौरान कई जगह से पटाखों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने पटाखे रखने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.

अलवर सहित एनसीआर में तेजी से बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पटाखों पर पूरी तरीके से पाबंदी लगाई गई (Ban on crackers in Alwar and NCR) है. लेकिन इसके बाद भी दुकानदार चोरी छुपे पटाखे ला रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से ऑन डिमांड डिलीवरी कर रहे हैं. अलवर में विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए अलवर पुलिस ने तीन से चार जगह पटाखों के जखीरे पकड़े. मंगलवार देर रात टेल्को चौराहे के पास अग्रवाल ट्रेडर्स पर पुलिस को पटाखे होने की सूचना मिली.

पढ़ें: पटाखा व्यापारियों के विरोध के बाद प्रशासन बैकफुट पर, अस्थाई दुकानें संचालित करने पर दी सहमति

इस पर डीएसटी व पुलिस टीम ने गोदाम पर छापामारी करते हुए करीब 40 कॉर्टन पटाखे पकड़े. पुलिस ने कहा कि लाखों के पटाखे हैं. व्यापारी के पास पटाखों का लाइसेंस नहीं था. ऐसे में पुलिस ने पटाखों को जब्त कर व्यापारी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अलवर शहर के मुख्य बाजारों से भी पुलिस ने बीते दिनों पटाखों के जखीरे पकड़े. पुलिस जांच में सामने आया कि व्यापारी घरों पर पटाखे ऑन डिमांड सप्लाई करते हैं.

पढ़ें: अलवर में पटाखों पर है रोक, पुलिस ने पकड़ी पटाखों से भरी हुई गाड़ी

ग्राहक पटाखों की लिस्ट बनाकर सोशल मीडिया पर दुकानदार तक पहुंचाता है. उसके बाद सुबह व शाम दुकानदार अपनी सुविधा के अनुसार पटाखे सप्लाई करता है. सरकार व प्रशासन की रोक के बाद भी दिवाली पर खुलेआम पटाखे चलते हैं व प्रदूषण फैलता है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने कहा कि पटाखे सप्लाई करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है.

अलवर. अलवर सहित एनसीआर में पटाखों पर पाबंदी है. इसके बाद भी अलवर के विभिन्न हिस्सों में ऑन डिमांड सोशल मीडिया के माध्यम से पटाखे सप्लाई हो रहे (crackers supply through social media) हैं. इसका खुलासा पुलिस जांच में हुआ है. पुलिस ने अभी तक की कार्रवाई के दौरान कई जगह से पटाखों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने पटाखे रखने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.

अलवर सहित एनसीआर में तेजी से बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पटाखों पर पूरी तरीके से पाबंदी लगाई गई (Ban on crackers in Alwar and NCR) है. लेकिन इसके बाद भी दुकानदार चोरी छुपे पटाखे ला रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से ऑन डिमांड डिलीवरी कर रहे हैं. अलवर में विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए अलवर पुलिस ने तीन से चार जगह पटाखों के जखीरे पकड़े. मंगलवार देर रात टेल्को चौराहे के पास अग्रवाल ट्रेडर्स पर पुलिस को पटाखे होने की सूचना मिली.

पढ़ें: पटाखा व्यापारियों के विरोध के बाद प्रशासन बैकफुट पर, अस्थाई दुकानें संचालित करने पर दी सहमति

इस पर डीएसटी व पुलिस टीम ने गोदाम पर छापामारी करते हुए करीब 40 कॉर्टन पटाखे पकड़े. पुलिस ने कहा कि लाखों के पटाखे हैं. व्यापारी के पास पटाखों का लाइसेंस नहीं था. ऐसे में पुलिस ने पटाखों को जब्त कर व्यापारी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अलवर शहर के मुख्य बाजारों से भी पुलिस ने बीते दिनों पटाखों के जखीरे पकड़े. पुलिस जांच में सामने आया कि व्यापारी घरों पर पटाखे ऑन डिमांड सप्लाई करते हैं.

पढ़ें: अलवर में पटाखों पर है रोक, पुलिस ने पकड़ी पटाखों से भरी हुई गाड़ी

ग्राहक पटाखों की लिस्ट बनाकर सोशल मीडिया पर दुकानदार तक पहुंचाता है. उसके बाद सुबह व शाम दुकानदार अपनी सुविधा के अनुसार पटाखे सप्लाई करता है. सरकार व प्रशासन की रोक के बाद भी दिवाली पर खुलेआम पटाखे चलते हैं व प्रदूषण फैलता है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने कहा कि पटाखे सप्लाई करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.