रामगढ़ (अलवर). उद्योग नगर थाना पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तस्करों के चंगुल से 22 गौवंशों को छुड़ाया है. इनमें 15 गौवंश जीवित और 7 मृत अवस्था में मिले. तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू हो 8गई है. जीवित गौवंशों को सुधासागर गौशाला पहुंचाया गया है.
पढे़ं: झुंझुनू में 2 बाइक चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अलवर पुलिस कंट्रोल रूम से उद्योग नगर पुलिस को शुक्रवार-शनिवार की रात को करीब 2:30 बजे सूचना मिली की गौवंशों से भरा एक ट्रक आ रहा है. सूचना पर पुलिस ने ट्रक का पीछा किया. पुलिस को देख कर तस्कर गौवंशों से भरा ट्रक छोड़कर भाग गए. जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो 22 गौवंश भरे हुए थे. जिसमें 7 गौवंश मरे हुए थे और 15 जीवित गौवंशों को पुलिस ने गौशाला भेज दिया.
थानाधिकारी शिवराम सिंह ने बताया कि रात में पुलिस को एक ट्रक पर संदेह हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो वो भाग गए. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा किया. पुलिस को आता देख तस्करों ने ट्रक को तेजी से भगाया लेकिन आगे जाकर ट्रक एक नाली में फंस गया और तस्कर ट्रक को छोड़कर भाग गए. पुलिस ने मृत गौवंशों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें दफना दिया है.