भिवाड़ी (अलवर). जिले में ड्रोन के माध्यम से लॉकडाउन पर पहरेदारी की जा रही थी. लेकिन अब नजर रखने के साथ ही ड्रोन पीएम मोदी और सीएम गहलोत का कोरोना सुरक्षा संदेश भी घर-घर तक पहुंचा रहा है.
ड्रोन में लगे विशेष सायरन स्पीकर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम गहलोत का 'घरों में रहें सुरक्षित' वाला संदेश लोगों को सुनाया जा रहा है. इस दौरान कॉलोनी वासियों ने अपने-अपने बालकनी से कोरोना वॉरियर्स का ताली बजाकर सम्मान किया. साथ ही पुलिस प्रशासन का शुक्रिया भी अदा किया.
यह पूरा कार्यक्रम तिजारा तहसीलदार अरविंद कविया, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट और फूलबाग थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप के नेतृत्व में चलाया जा रहा है.
यह भी पढे़ं- भरतपुर के प्रोफेसर ने कैनवास पर उतारी 'लॉकडाउन' सीरीज, जानिए क्या है खास...
इस ड्रोन कैमरे में एक विशेष व्यवस्था भी की गई है. इसमें क्षेत्र की निगरानी के साथ साथ हो रही हलचल की ऑडियो भी सुना जा सकता है. यह प्रयोग अभी तक का पहला प्रयोग माना जा रहा है.