बहरोड़ (अलवर). थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नांगलखोडिया में आज सरकार की गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए हनुमान जयंती पर झांकी निकाली गई. इसमें सैकड़ों महिलाएं और लोगों ने भाग लिया. इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस को दी गई, लेकिन अधिकारी कार्रवाई करने से बचते रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि दूसरी पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा यह आयोजन किया गया. राज्य सरकार के आदेशों की पालना करवाना सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों की जिम्मेदारी है, लेकिन सरकारी कर्मचारी के द्वारा आदेशों का उल्लंघन कर दूसरों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आमजन के लिए ही आदेशों की पालना करवाने की जिम्मेदारी है. क्या सरकारी कर्मचारियों पर कोई कानून लागू नहीं होते. क्या स्थानीय प्रशासन आमजन पर कार्रवाई करता है, तो सरकारी कर्मचारी पर क्यों नहीं कर सकता? ऐसे में सरकारी कर्मचारी पर कार्रवाई करने से प्रशासन क्यों बच रहा है.
यह भी पढ़ें- पुजारी से कहासुनी पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी, फोन पर बोला- मैं दिल्ली का डॉन बोल रहा हूं, गिरफ्तार
वहीं जब इस मामले में बहरोड़ तहसीलदार विक्रम सिंह से पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर कोविड को लेकर राज्य सरकार के आदेशों की कोई पालना नहीं करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोई सरकारी कर्मचारी इस मामले में पाया जाता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा, ताकि आगे से कोई कर्मचारी इस तरह की लापरवाही नहीं कर सके.