ETV Bharat / state

अलवरः प्रागपुरा में तैनात कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत

प्रागपुरा में तैनात कांस्टेबल मान सिंह का मंगलवार को निधन हो गया. मान सिंह जयपुर के प्रगपुरा में तैनात थे. ड्यूटी खत्म कर वह अपने घर अलवर के मुंडावर आ रहे थे. इसी बीच उनका एक्सीडेंट हो गया. दुर्घटना के बाद उन्हें जयपुर में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

अलवर में सड़क दुर्घटना, Road accident in alwar
कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत
author img

By

Published : May 26, 2020, 8:33 PM IST

मुंडावर (अलवर). पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 जारी है. लॉकडाउन के कारण सड़कें सूनी हैं. इसी वजह से सड़क हादसों में भी कमी देखने को मिल रही है. लेकिन प्रागपुरा (जयपुर ग्रामीण) थाने में सबलगढ़ (बनेठी) निवासी कांस्टेबल थाने से घर वापस आते समय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद जयपुर में उपचार के दौरान कांस्टेबल की मौत हो गई. जिनका मंलवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत

जयपुर ग्रामीण पुलिस लाइन से आए आरआई रामअवतार मीणा के नेतृत्व में पुलिस दल ने कांस्टेबल मान सिंह के सम्मान में तीन चक्र गोलियां चलाई और मातमी धुन बजाकर अंतिम संस्कार किया. मानसिंह को उनके पुत्र विक्रम सिंह ने मुखाग्नि दी. कांग्रेस नेता ललित यादव, आरआई रामअवतार मीणा, प्रागपुरा थाने के थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने मानसिंह के शव पर पुष्प चक्र अर्पित किए. इस मौके पर एडवोकेट मुंशीराम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

पढ़ेंः पढ़ें- करौलीः 'स्त्री स्वाभिमान अभियान' के तहत महिलाओं को बांटे गए सेनेटरी पैड

गौरतलब है कि कांस्टेबल मानसिंह हरसोरा थाना इलाके के शामदा मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. जिसके बाद उपचार के लिए उन्हें जयपुर भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. बता दे की मान सिंह सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद राजस्थान पुलिस में भर्ती हुए थे. मृतक कांस्टेबल मानसिंह अपने पीछे पत्नी, दो अविवाहित पुत्र और तीन अविवाहित पुत्रियों को छोड़कर गए हैं. मानसिंह साल1986 में सेना में भर्ती हुए थे, जहां से 2003 में सेवानिवृत्त होकर साल 2006 में राजस्थान पुलिस में भर्ती हुए थे.

मुंडावर (अलवर). पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 जारी है. लॉकडाउन के कारण सड़कें सूनी हैं. इसी वजह से सड़क हादसों में भी कमी देखने को मिल रही है. लेकिन प्रागपुरा (जयपुर ग्रामीण) थाने में सबलगढ़ (बनेठी) निवासी कांस्टेबल थाने से घर वापस आते समय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद जयपुर में उपचार के दौरान कांस्टेबल की मौत हो गई. जिनका मंलवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत

जयपुर ग्रामीण पुलिस लाइन से आए आरआई रामअवतार मीणा के नेतृत्व में पुलिस दल ने कांस्टेबल मान सिंह के सम्मान में तीन चक्र गोलियां चलाई और मातमी धुन बजाकर अंतिम संस्कार किया. मानसिंह को उनके पुत्र विक्रम सिंह ने मुखाग्नि दी. कांग्रेस नेता ललित यादव, आरआई रामअवतार मीणा, प्रागपुरा थाने के थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने मानसिंह के शव पर पुष्प चक्र अर्पित किए. इस मौके पर एडवोकेट मुंशीराम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

पढ़ेंः पढ़ें- करौलीः 'स्त्री स्वाभिमान अभियान' के तहत महिलाओं को बांटे गए सेनेटरी पैड

गौरतलब है कि कांस्टेबल मानसिंह हरसोरा थाना इलाके के शामदा मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. जिसके बाद उपचार के लिए उन्हें जयपुर भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. बता दे की मान सिंह सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद राजस्थान पुलिस में भर्ती हुए थे. मृतक कांस्टेबल मानसिंह अपने पीछे पत्नी, दो अविवाहित पुत्र और तीन अविवाहित पुत्रियों को छोड़कर गए हैं. मानसिंह साल1986 में सेना में भर्ती हुए थे, जहां से 2003 में सेवानिवृत्त होकर साल 2006 में राजस्थान पुलिस में भर्ती हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.