मुण्डावर (अलवर). क्षेत्र में कांस्टेबल सुबे सिंह ने यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव महेश गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. कांस्टेबल ने महेश गुर्जर के खिलाफ राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया है.
थाना पुलिस ने बताया कि थाने में कार्यरत कांस्टेबल चालक सुबे सिंह ने इस्तगासे के माध्यम से मामला दर्ज कराया है. जिसमें बताया गया कि मैं, थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा, हेड कांस्टेबल इब्राहिम, कांस्टेबल इन्द्र सिंह दिनांक 8 अगस्त को शाम करीब 6 बजे सरकारी जीप में सवार होकर गस्त करने निकले थे. कस्बे में पंचायत समिति गेट के सामने तीन चार व्यक्ति एक मोटरसाइकिल के पास बीच रास्ते में खड़े होकर बाते कर रहे थे, इस पर उक्त लोगों को रास्ते से हटने और कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने के लिए कहा गया.
जिस पर उनमें से एक व्यक्ति ने जातिसूचक अपशब्द कहते हुए कहा कि धमकी दी. जिस पर थानाधिकारी और अन्य द्वारा समझाइस कर मामला शांत करवा दिया गया. उक्त संबंध में मुण्डावर थानाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी को भी लिखित में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस ने यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव और गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक महेश गुर्जर के खिलाफ कोर्ट इस्तगासे से मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच नीमराना डीएसपी लोकेश मीणा कर रहे हैं.
इधर यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव और गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक अध्यक्ष महेश गुर्जर का कहना है कि कांस्टेबल चालक सुबे सिंह पर करीब दो माह पूर्व थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन माफियाओं के साथ सांठगांठ और मिलीभगत का आरोप लगा हुआ है. जिसपर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसपी भिवाड़ी के नाम उपखंड अधिकारी को लिखित में ज्ञापन दिया गया था. इस सम्बंध में पुलिस द्वारा चालक कांस्टेबल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण कांस्टेबल सुबेसिंह द्वारा मेरे खिलाफ बिल्कुल झूठा और गलत आरोप लगाया गया है.
डीएसपी नीमराना लोकेश मीणा का कहना है कि कोर्ट इस्तगासे के माध्यम से मुण्डावर थाने में कार्यरत कांस्टेबल सुबे सिंह द्वारा राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.