मुंडावर (अलवर). जिले के मुंडावर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने शुक्रवार को रैन बसेरा में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सभी कार्यकर्ता ऊंटगाड़ी पर बाइक रखकर पैदल मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सुनीता यादव को ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेसियों ने सामाजिक दूरी व मास्क पहनने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जारी नियमों का पालन करते हुए प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की प्रभारी एवं पीसीसी सदस्य कविता यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है. करोना महामारी से जनता परेशान है. इसके बावजूद भी डीजल पेट्रोल के दामों में वृद्धि करके देश के नागरिकों का शोषण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : पोषाहार वितरण पर ममता भूपेश का बड़ा बयान, कहा- किसी का रोजगार नहीं छीना है...
कांग्रेस के जिला महासचिव डॉ. गौरव यादव ने कहा कि पूर्व की यूपीए सरकार के समय नरेन्द्र मोदी द्वारा यूपीए सरकार पर पेट्रोल-डीजल के दामों पर नियंत्रण नहीं रखने का आरोप लगाया गया था. उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री इस कोरोना काल में लोगों को आत्मनिर्भर होने की बात कहते हैं और दूसरी तरफ पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ा रहे हैं.