ETV Bharat / state

सचिन पायलट के मुद्दे पर आलाकमान लेगा फैसला, प्रदेश में रिपीट होगी कांग्रेस की सरकार - सह प्रभारी अमृता - Amrita dhawan Alwar tour news

राजस्थान की सह प्रभारी अमृता धवन पहली बार अलवर पहुंची. साथ ही कहा कि सचिन पायलट के मामले में अंतिम निर्णय राजस्थान प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे. कर्नाटक में मिली जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 17, 2023, 7:16 AM IST

Updated : May 17, 2023, 7:24 AM IST

राजस्थान की सह प्रभारी अमृता धवन

अलवर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान की सह प्रभारी अमृता धवन ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की जीत से काग्रेस के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. बीजेपी विभाजन की राजनीति करती है और कर्नाटक की जनता ने उनको मुंहतोड़ जवाब दिया है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में पार्टी बहुत अच्छा काम कर रही है. सरकार भी अच्छा काम कर रही है और कांग्रेश की जो नीतियां है. प्रत्येक नागरिक तक पहुंच रही है.

कर्नाटक राष्ट्रीय अध्यक्ष का गृह राज्य है और उन्होंने भी एक कार्यकर्ता के रूप में वो काम किया है. चुनाव में हर नेता पार्षद विधायक को एक कार्यकर्ता की तरह काम करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव वाले राज्यों में 6 महीने पहले भारतीय जनता पार्टी आम जनता को भ्रमित करती है व हिंदू मुस्लिम के नाम पर तोड़ती है. प्रदेश सह प्रभारी नियुक्त होने के बाद अमृता धवन पहली बार अलवर पहुंची. अलवर के सर्किट हाउस में मंत्री टीकाराम जूली व शकुंतला रावत, सभी विधायक जिला अध्यक्ष व नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पार्टी व संगठन को मजबूत करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट विवाद पर उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस के झंडे के नीचे चुनाव लड़ेंगे और पार्टी का झंडा ही सबसे प्रिय है. पार्टी संगठन का पहला मकसद पार्टी की सरकार को राजस्थान में वापस लाना है. भारतीय जनता पार्टी से देश को बचाना है. जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है उन राज्यों को भारतीय जनता पार्टी से बचाना है. मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी 2024 की रूपरेखा तैयार कर रही है और उसी के आधार पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन भाजपा ने तोड़फोड़ कर अपनी सरकार बना ली.

पढ़ें भाजपा ने की RPSC भंग करने की मांग, बीजेपी के रनवे से अपना प्लेन न उड़ाएं पायलट-राजेंद्र राठौड़

उन्होंने कहा कि इस मामले पर राजस्थान प्रभारी और राष्ट्रीय अध्यक्ष को संज्ञान लेना है. पार्टी कई स्तरों पर सर्वे कराती है. जो एमएलए अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें टिकट दिया जाएगा और जहां बदलाव की संभावना होगी वहां टिकट भी बदला जाएगा. राजस्थान में सभी मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं. उसी काम के आधार पर जनता प्रदेश में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनाएगी. कांग्रेस की सरकार गांधीवादी सरकार है इसलिए गांधीवादी तरीके से चुनाव लड़ा जाएगा. भारतीय जनता पार्टी हिंदू-मुस्लिम कराकर चुनाव लड़ती है. विभाजन की राजनीति करती है. साथ ही कहा कि बजरंगबली सबके हैं किसी पार्टी विशेष के नहीं हैं. कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली ने अपनी गदा से बीजेपी को पस्त कर दिया और कांग्रेस की अच्छे बहुमत मिले हैं.

राजस्थान की सह प्रभारी अमृता धवन

अलवर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान की सह प्रभारी अमृता धवन ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की जीत से काग्रेस के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. बीजेपी विभाजन की राजनीति करती है और कर्नाटक की जनता ने उनको मुंहतोड़ जवाब दिया है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में पार्टी बहुत अच्छा काम कर रही है. सरकार भी अच्छा काम कर रही है और कांग्रेश की जो नीतियां है. प्रत्येक नागरिक तक पहुंच रही है.

कर्नाटक राष्ट्रीय अध्यक्ष का गृह राज्य है और उन्होंने भी एक कार्यकर्ता के रूप में वो काम किया है. चुनाव में हर नेता पार्षद विधायक को एक कार्यकर्ता की तरह काम करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव वाले राज्यों में 6 महीने पहले भारतीय जनता पार्टी आम जनता को भ्रमित करती है व हिंदू मुस्लिम के नाम पर तोड़ती है. प्रदेश सह प्रभारी नियुक्त होने के बाद अमृता धवन पहली बार अलवर पहुंची. अलवर के सर्किट हाउस में मंत्री टीकाराम जूली व शकुंतला रावत, सभी विधायक जिला अध्यक्ष व नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पार्टी व संगठन को मजबूत करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट विवाद पर उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस के झंडे के नीचे चुनाव लड़ेंगे और पार्टी का झंडा ही सबसे प्रिय है. पार्टी संगठन का पहला मकसद पार्टी की सरकार को राजस्थान में वापस लाना है. भारतीय जनता पार्टी से देश को बचाना है. जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है उन राज्यों को भारतीय जनता पार्टी से बचाना है. मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी 2024 की रूपरेखा तैयार कर रही है और उसी के आधार पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन भाजपा ने तोड़फोड़ कर अपनी सरकार बना ली.

पढ़ें भाजपा ने की RPSC भंग करने की मांग, बीजेपी के रनवे से अपना प्लेन न उड़ाएं पायलट-राजेंद्र राठौड़

उन्होंने कहा कि इस मामले पर राजस्थान प्रभारी और राष्ट्रीय अध्यक्ष को संज्ञान लेना है. पार्टी कई स्तरों पर सर्वे कराती है. जो एमएलए अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें टिकट दिया जाएगा और जहां बदलाव की संभावना होगी वहां टिकट भी बदला जाएगा. राजस्थान में सभी मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं. उसी काम के आधार पर जनता प्रदेश में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनाएगी. कांग्रेस की सरकार गांधीवादी सरकार है इसलिए गांधीवादी तरीके से चुनाव लड़ा जाएगा. भारतीय जनता पार्टी हिंदू-मुस्लिम कराकर चुनाव लड़ती है. विभाजन की राजनीति करती है. साथ ही कहा कि बजरंगबली सबके हैं किसी पार्टी विशेष के नहीं हैं. कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली ने अपनी गदा से बीजेपी को पस्त कर दिया और कांग्रेस की अच्छे बहुमत मिले हैं.

Last Updated : May 17, 2023, 7:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.