अलवर. जिले के बहरोड़ से नगर पालिका के वार्ड 22 के पार्षद पद के उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विकास यादव ने भाजपा के अरुण शर्मा को 102 मतों से हराकर जीत हासिल की. कांग्रेस पार्टी को हाल में हुए लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक हार मिली थी. लेकिन वार्ड पार्षद के उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत से राहत मिली है.
कांग्रेस पार्टी अपने खोए हुए जनाधार को वापिस पाने में लगी हुई है. उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के विकास यादव को 261 मत मिले है. जबकि दूसरे नम्बर रहे भाजपा नके अरुण शर्मा को 159 ओर निर्दलीय प्रत्याशी नवीन जांगिड़ को 157 मत मिले है. जबकि 3 मत नोटा पर पड़े है.
कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहत दौड़ गई और उनका गुलमलाओ से स्वागत किया गया. वहीं विकास यादव ने कहा प्रदेश ने कांग्रेस की सरकार है और बहरोड़ के विकास के लिए काम करेंगे.आपको बता दे कि नगरपालिका उपचुनाव में बहरोड के वार्ड नंबर 22 उपचुनाव में 722 मतों मे से 580 वोट पड़े. गौरतलब है कि एक साल पहले एक शादी समारोह के दौरान वार्ड 22 से पार्षद और नगर पालिका के उप चेयरमेन राकेश शर्मा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से यह वार्ड नंबर 22 के पार्षद पद की सीट खाली हो गई थी.