बानसूर (अलवर). क्षेत्र के ग्राम पंचायत में सीवरेज की समस्या आम आदमी के नासूर बन गया है. जहां प्रशासन इस ओर कोई भी उचित प्रबंध करने में असफल साबित हुआ है. बीते दिनों स्टेशन रोड और भूड वाले हनुमान मंदिर के मुख्य रास्ते पर फैले रहे गंदे पानी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर स्थाई समाधान ना करके मुख्य नाले को अवरुद्ध कर दिया गया. नतीजतन आधे कस्बे का गंदा पानी मस्जिद बाजार में जमा हो गया.
हालात यह है कि आधे से ज्यादा मस्जिद बाजार के व्यापारी अपनी दुकानों को बंद करके घर चले गए. पूरे दिन व्यापार पूरी तरह ठप रहा. मस्जिद बाजार के 30 से अधिक व्यापारी उपखंड अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा के पास शिकायत का स्थाई समाधान करने की मांग की. जिस पर एसडीएम ने हाईवे निर्माता ठेकेदार को बस स्टैंड स्थित पुलिया की सफाई करवाने के निर्देश दे दिए. ठेकेदार द्वारा जेसीबी से नाली की सफाई का प्रयास भी किया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका.
पढे़ंः अजमेर में 9 कौओं की मौत, अब मुर्गियों पर मंडरा रहा खतरा
वहीं दूसरी तरफ मस्जिद बाजार व्यापारी जगदीश प्रसाद गोयल ने प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा यदि 24 घंटे में इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह मुख्य मार्ग पर अवरोध पर जाम लगाएंगे. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.