ETV Bharat / state

Road Accident in Alwar: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पिकअप में घुसी कार, दो की मौत

अलवर में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा पेश आया. हादसे में एक युवक और युवती की मौत (Road Accident in Alwar) हो गई.

Collision between car and pickup,  two people died in Road Accident
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत.
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 10:35 PM IST

अलवर. जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक युवक और युवती की मौत हो गई. बताया गया कि मृतक युवक गुरुग्राम और युवती दिल्ली की रहने वाली थी. युवक अपनी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली से जयपुर जा रहा था, तभी उनकी कार पिकअप में जा घुसी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बड़ौदा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार से युवक और युवती के शवों को बाहर निकाला और फिर दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कपिल थरेजा पुत्र जगदीश थरेजा उम्र 29 वर्ष निवासी कृष्ण कॉलोनी गुरुग्राम और उसकी गर्लफ्रेंड सृष्टि गुसाईं पुत्री प्रेम गुसाईं उम्र 22 वर्ष निवासी सी ब्लॉक प्रधान बराड़ी नॉर्थ दिल्ली के रूप में हुई है. बताया गया कि युवक युवती का जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली से जयपुर जा रहा था, तभी दोनों हादसे के शिकार हो गए.

मृतक कपिल थरेजा के दोस्त चिराग अदलखा ने बताया कि मृतक सृष्टि कपिल की गर्लफ्रेंड थी और सृष्टि का 10 मार्च को जन्मदिन था. जन्मदिन मनाने के लिए दोनों दिल्ली से जयपुर जा रहे थे. रास्ते में उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई. मृतक कपिल के परिवार में माता पिता के अलावा दो बहने हैं. जिनकी शादी हो चुकी है. अब परिवार में चिराग के अलावा उसके माता-पिता का कोई नहीं है. दुर्घटना के कारणों का पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें - Road Accident in Sirohi : सिरोही में अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, 2 घायल

थाना अधिकारी हितेश शर्मा ने बताया कि दिल्ली मुंबई हाईवे पर एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो एक कार पिकअप में घुसी थी. कार में एक लड़का और लड़की फंसे थे. दोनों को बाहर निकलवा कर अस्पताल लाया गया. दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर लगातार हादसों का दौर जारी है. एनएचएआई के अधिकारियों के दावों के बाद भी एक्सप्रेस वे पर खुलेआम पिकअप, टैंपू, बाइक साइकिल सवार घूम रहे हैं. इसके अलावा जगह-जगह आवारा जानवर एक्सप्रेस वे पर मौत बनकर घूम रहे हैं. 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली वाहनों के लिए यह जानवर जानलेवा है. वहीं, एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों ने जगह-जगह से एक्सप्रेस वे की दीवारों को तोड़ दिया है. इन जगहों से अवैध वाहन घुसते हैं. इस संबंध में स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया. लेकिन उसके बाद भी कोई समाधान नहीं निकला. कई बार दीवारें ठीक कराई गई. लेकिन उसके बाद भी अवैध वाहनों का एक्सप्रेस वे पर चढ़ने का सिलसिला जारी है.

अलवर. जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक युवक और युवती की मौत हो गई. बताया गया कि मृतक युवक गुरुग्राम और युवती दिल्ली की रहने वाली थी. युवक अपनी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली से जयपुर जा रहा था, तभी उनकी कार पिकअप में जा घुसी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बड़ौदा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार से युवक और युवती के शवों को बाहर निकाला और फिर दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कपिल थरेजा पुत्र जगदीश थरेजा उम्र 29 वर्ष निवासी कृष्ण कॉलोनी गुरुग्राम और उसकी गर्लफ्रेंड सृष्टि गुसाईं पुत्री प्रेम गुसाईं उम्र 22 वर्ष निवासी सी ब्लॉक प्रधान बराड़ी नॉर्थ दिल्ली के रूप में हुई है. बताया गया कि युवक युवती का जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली से जयपुर जा रहा था, तभी दोनों हादसे के शिकार हो गए.

मृतक कपिल थरेजा के दोस्त चिराग अदलखा ने बताया कि मृतक सृष्टि कपिल की गर्लफ्रेंड थी और सृष्टि का 10 मार्च को जन्मदिन था. जन्मदिन मनाने के लिए दोनों दिल्ली से जयपुर जा रहे थे. रास्ते में उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई. मृतक कपिल के परिवार में माता पिता के अलावा दो बहने हैं. जिनकी शादी हो चुकी है. अब परिवार में चिराग के अलावा उसके माता-पिता का कोई नहीं है. दुर्घटना के कारणों का पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें - Road Accident in Sirohi : सिरोही में अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, 2 घायल

थाना अधिकारी हितेश शर्मा ने बताया कि दिल्ली मुंबई हाईवे पर एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो एक कार पिकअप में घुसी थी. कार में एक लड़का और लड़की फंसे थे. दोनों को बाहर निकलवा कर अस्पताल लाया गया. दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर लगातार हादसों का दौर जारी है. एनएचएआई के अधिकारियों के दावों के बाद भी एक्सप्रेस वे पर खुलेआम पिकअप, टैंपू, बाइक साइकिल सवार घूम रहे हैं. इसके अलावा जगह-जगह आवारा जानवर एक्सप्रेस वे पर मौत बनकर घूम रहे हैं. 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली वाहनों के लिए यह जानवर जानलेवा है. वहीं, एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों ने जगह-जगह से एक्सप्रेस वे की दीवारों को तोड़ दिया है. इन जगहों से अवैध वाहन घुसते हैं. इस संबंध में स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया. लेकिन उसके बाद भी कोई समाधान नहीं निकला. कई बार दीवारें ठीक कराई गई. लेकिन उसके बाद भी अवैध वाहनों का एक्सप्रेस वे पर चढ़ने का सिलसिला जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.