बहरोड़ (अलवर). विधानसभा बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहरोड़ के सरकारी अस्पताल को उप जिला अस्पताल बनाए जाने की घोषणा की. जिसके बाद से कस्बे के लोगों ने अस्पताल परिसर पहुंच पटाखे और मिठाई बांटकर खुशी जताई.
बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा. जहां आज राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहरोड़ के रेफरल अस्पताल को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया करने की घोषणा की. जिसके बाद बहरोड़ क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई.
उल्लेखनीय है कि बहरोड़ अस्पताल को उप जिला अस्पताल बनाने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी और बहरोड़ विधायक इसके लिए काफी प्रयासरत थे. उनके प्रयासों से आज बहरोड़ को यह सौगात मिली है. उप जिला अस्पताल होने के बाद बहरोड़ वासियों को चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में काफी अधिक सुविधाएं मिलेंगी, इससे क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगा. जैसे ही उप जिला अस्पताल की घोषणा हुई कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने अस्पताल परिसर में डॉक्टरों और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई.
इस अवसर पर बहरोड़ नगर पालिका चेयरमैन सीताराम यादव, मनोज यादव पार्षद, नवीन जांगिड़ पार्षद, सुनील सैनी पार्षद, संदीप यादव सरपंच तसिंग, राहुल यादव पार्षद, विकास यादव, हंसराज महावर, डॉ. सुरेश यादव डॉक्टर नरेंद्र यादव, डॉक्टर किरोड़ीमल, डॉ. अमित यादव, डॉक्टर आदर्श अग्रवाल, सहित अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट, छत की पट्टियों के नीचे दबने से 3 की मौत
बता दें कि बहरोड़ अस्पताल को उप जिला अस्पताल बनाने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी और बहरोड़ विधायक इसके लिए काफी प्रयासरत थे. उनके प्रयासों से आज बहरोड़ को यह सौगात मिली है. उप जिला अस्पताल होने के बाद बहरोड़ वासियों को चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में काफी अधिक सुविधाएं मिलेंगी.