अलवर. जिले के नगर परिषद की टीम ने पॉलिथीन बैग से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ा है. जिसमें दिल्ली से अलवर पॉलिथीन बैग लाए गए थे. वहीं नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की ओर से तय मानकों से कम माइक्रोन की यह पॉलिथीन बैग है, इसलिए इसको नियमानुसार नष्ट कराया जाएगा.
बता दें कि अलवर सहित पूरे प्रदेश में प्लास्टिक बैग के उपयोग पर सरकार ने रोक लगा दी है. बावजूद उसके लोग धड़ल्ले से दुकानों पर प्लास्टिक बैग को काम में इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं अलवर नगर परिषद की टीम की तरफ से आए दिन प्लास्टिक बैग बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
साथ ही इनके उपयोग को लेकर भी आए दिन लोगों को जागरूक किया जाता है. इसी के तहत नगर परिषद के अतिक्रमण टीम को दिल्ली से एक ट्रक में पॉलिथीन बैग अलवर आने की जानकारी मिली. इसपर नगर परिषद की टीम ने ट्रक को चेक किया तो उसमें बड़ी संख्या में पॉलिथीन बैग थे.
पढ़ें: जोधपुर: NLU छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद SIT की टीम का गठन
जिसके बाद नगर परिषद ने ट्रक को जप्त कर लिया है. साथ ही इसमें 101 कट्टे पॉलिथीन बैग से भरे हुए मिले हैं. जिसके बाद नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा है कि यह पॉलिथीन प्रतिबंधित श्रेणी में आती हैं जो 50 माइक्रोन से ज्यादा है. यह कार्रवाई नगर परिषद कमिश्नर सोहन सिंह नरूका के नेतृत्व में की गई है.
साथ ही नगर परिषद के अधिकारी मिंटू सिंह मीणा ने बताया कि ट्रक में मिले सामान को जप्त कर लिया गया है. इस पॉलिथीन बैग को सीमेंट प्लांट में नष्ट कराया जाएगा. इसके अलावा विभाग की तरफ से अन्य कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई की जाती है. उसके बाद भी लोग पॉलिथीन बैग के उपयोग से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में लगातार दुकानदारों के चालान काटने की प्रक्रिया भी चल रही है.