(बानसूर) अलवर. जिले के बानसूर में एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही एक बच्चे की जान पर भारी पड़ गई, इससे बच्चे की मौत हो गई. मामला बानसूर के एक निजी अस्पताल का है.
परिजन बच्चे को खांसी-जुकाम की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे. डॉक्टर ने बच्चे को देखा और उसे दूसरे डॉक्टर को इंजेक्शन लगाने के लिए कहा. जैसे ही बच्चे को इंजेक्शन लगा और परिवार वाले बच्चे को लेकर घर पहुंचे तो रास्ते में ही बच्चा बेहोश हो गया. वापस फिर अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टर्स ने देखा और बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जोरदार हंगामा कर दिया. सूचना पर बानसूर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और इस मामले की जानकारी ली.
बच्चे के ताऊ के मुताबिक तीन दिन पहले बच्चे का जयपुर में इलाज चल रहा था. जयपुर से स्वस्थ्य होने के बाद उसे बानसूर लाया गया. फिर उसे खांसी-जुकाम की शिकायत थी. जिसके बाद उसे बानसूर अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टर्स ने बच्चे को गलत इंजेक्शन लगा दिया. इससे बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने दो डॉक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर बच्चे का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.