ETV Bharat / state

नगर परिषद चुनाव: सभापति का सीधा चुनाव होने से अलवर में इस बार फीकी रह सकती है चुनावी रंगत

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 4:25 AM IST

अलवर में वार्डों की लॉटरी निकलने के बाद निकाय चुनाव की हलचल शुरू हो चुकी है. इस बार निकाय चुनावों में कुछ बदलाव हुए हैं, जहां एक ओर वार्डों की संख्या 50 से 65 कर दी गई है वहीं इस बार सभापति का चुनाव सीधा जनता की ओर से किया जाएगा.

निकाय चुनावों में बदलाव, changes in body election

अलवर. जिले में अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद और थानागाजी नगरपालिका के चुनाव होने हैं. अलवर में इस बार वार्डों की संख्या बढ़ाई गई है. पहले अलवर में 50 वार्ड थे, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ाकर 65 कर दी गई है. वहीं भिवाड़ी नगर परिषद में 60 वार्डों पर चुनाव होंगे. इस बार सभापति पद का चुनाव सीधे जनता के जरिए किया जाएगा.

निकाय चुनावों में इस बार सीधे जनता चुनेगी सभापति

बता दें कि पहले पार्षद सभापति को चुनते थे. ऐसा दूसरी बार होगा, जब जनता सीधे विधायक की तरह सभापति को चुनेगी. जबकि पहले पार्षद वार्डों में खड़े होते थे और उसके बाद कांग्रेस-भाजपा की तरफ से सभापति के लिए अपना प्रत्याशी उतारा जाता था. पार्षद समर्थन के आधार पर सभापति को चुनते थे. इसमें खासी गर्मा गर्मी रहती थी. दोनों पार्टियों की तरफ से जोर आजमाइश की जाती थी. पार्षदों की खरीद-फरोख्त होती थी तो वहीं इन चुनाव पर सबकी नजर भी रहती थी.

पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक पर एक बार फिर थरूर ने खड़े किए सवाल, कहा- सबूत ना हमारे पास है और ना ही सरकार के पास

वहीं इस बार आम जनता पार्षद के साथ सभापति के लिए भी वोट डालेगी. ऐसे में कहीं ना कहीं चुनाव की चमक थोड़ी फीकी रह सकती है. हालांकि वार्डों की लॉटरी निकलने के साथ ही निगम चुनाव की हल चल भी शुरू हो चुकी है. लोग चुनाव में उतरने के लिए दमखम दिखा रहे हैं.

अलवर. जिले में अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद और थानागाजी नगरपालिका के चुनाव होने हैं. अलवर में इस बार वार्डों की संख्या बढ़ाई गई है. पहले अलवर में 50 वार्ड थे, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ाकर 65 कर दी गई है. वहीं भिवाड़ी नगर परिषद में 60 वार्डों पर चुनाव होंगे. इस बार सभापति पद का चुनाव सीधे जनता के जरिए किया जाएगा.

निकाय चुनावों में इस बार सीधे जनता चुनेगी सभापति

बता दें कि पहले पार्षद सभापति को चुनते थे. ऐसा दूसरी बार होगा, जब जनता सीधे विधायक की तरह सभापति को चुनेगी. जबकि पहले पार्षद वार्डों में खड़े होते थे और उसके बाद कांग्रेस-भाजपा की तरफ से सभापति के लिए अपना प्रत्याशी उतारा जाता था. पार्षद समर्थन के आधार पर सभापति को चुनते थे. इसमें खासी गर्मा गर्मी रहती थी. दोनों पार्टियों की तरफ से जोर आजमाइश की जाती थी. पार्षदों की खरीद-फरोख्त होती थी तो वहीं इन चुनाव पर सबकी नजर भी रहती थी.

पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक पर एक बार फिर थरूर ने खड़े किए सवाल, कहा- सबूत ना हमारे पास है और ना ही सरकार के पास

वहीं इस बार आम जनता पार्षद के साथ सभापति के लिए भी वोट डालेगी. ऐसे में कहीं ना कहीं चुनाव की चमक थोड़ी फीकी रह सकती है. हालांकि वार्डों की लॉटरी निकलने के साथ ही निगम चुनाव की हल चल भी शुरू हो चुकी है. लोग चुनाव में उतरने के लिए दमखम दिखा रहे हैं.

Intro:अलवर।
अलवर जिले में वादों की लॉटरी निकलने के बाद निकाय चुनाव की हलचल शुरू हो चुकी है। लेकिन इस बार निकाय चुनाव की चमक दमक फीकी पड़ सकती है। इसका मुख्य कारण सभापति का सीधा चुनाव है।


Body:अलवर जिले में अलवर नगर परिषद भिवाड़ी नगर परिषद व थानागाजी नगरपालिका के चुनाव होने हैं। अलवर में इस बार वार्डों की संख्या बढ़ाई गई है। पहले अलवर में 50 वार्ड थे, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ाकर 65 कर दी गई है। इसी तरह से भिवाड़ी नगर परिषद ने भी 60 वार्डों पर चुनाव होंगे। इस बार सभापति पद का चुनाव सीधे जनता के जरिए किया जाएगा। इसके कारण पार्षद चुनाव का उत्साह पहले से कम हो सकता है। पहले पार्षद सभापति को चुनते थे। ऐसा दूसरी बार होगा। जब जनता सीधे विधायक की तरह सभापति को चुनेगी। जबकि पहले पार्षद वार्डों में खड़े होते थे व उसके बाद कांग्रेस भाजपा की तरफ से सभापति के लिए अपना प्रत्याशी उतारा जाता था। पार्षद समर्थन के आधार पर सभापति को चुनते थे। इसमें खांसी गर्म गर्मी रहती थी। दोनों पार्टियों की तरफ से जोर आजमाइश की जाती थी। पार्षदों की खरीद-फरोख्त होती थी तो वही इन चुनाव पर सबकी नजर भी रहती थी।


Conclusion:लेकिन इस बार आम जनता पार्षद के साथ सभापति के लिए भी वोट डालेगी। ऐसे में कहीं ना कहीं चुनाव की चमक थोड़ी फीकी रह सकती है। हालांकि वार्डों की लॉटरी निकलने के साथ ही निगम चुनाव की हाल चाल भी शुरू हो चुकी है। लोग चुनाव में उतरने के लिए दमखम दिखा रहे हैं व पार्टियों के उच्च नेताओं से संपर्क साधे हुए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.