ETV Bharat / state

परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया का फर्जी पहचान पत्र बनाकर टोल नाकों पर हो रहा दुरुपयोग, शिकायत दर्ज - Misuse of MLA Identity Card - MISUSE OF MLA IDENTITY CARD

परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया के फर्जी पहचान पत्र और विधानसभा स्टीकर के साथ एक कार ने टोल नाके से बचने की कोशिश की. इस पर विधायक ने शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Fake identity card of MLA caught
एमएलए का फर्जी पहचान पत्र पकड़ा (ETV Bharat Kuchaman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2024, 8:20 PM IST

कुचामनसिटी: परबतसर के विधायक रामनिवास गावड़िया का फर्जी पहचान पत्र और विधानसभा स्टीकर के दुरुपयोग का मामला सामने आया है. फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक ने विधायक का फर्जी कार्ड और विधानसभा का झूठा स्टिकर लगाकर टोल नाका पार करने की कोशिश की है. विधायक ने इस मुद्दे को लेकर चौमूं थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जब विधायक का फर्जी कार्ड और विधानसभा का झूठा स्टिकर लगाकर टोल नाका पार करने की कोशिश की, तो टांटियावास टोल नाका के मैनेजर को इस गाड़ी पर संदेह हुआ. उन्होंने उसे रोकने का आदेश दिया. जब टोल नाका के कार्मिकों ने गाड़ी रोकने का इशारा किया, तब उसमें सवार लोग गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए. यह घटना तब हुई, जब टोल नाका पर एक सामान्य चेकिंग की जा रही थी.

पढ़ें: राजधानी में एसओजी ने फर्जी IPS को किया गिरफ्तार...वर्दी, पहचान पत्र, एयर पिस्टल समेत लग्जरी कार बरामद

परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया ने कहा कि मेरे पास एक टोल नाके से फोन आया. बताया गया कि एक कार पर विधायक रामनिवास गावड़िया का स्टिकर लगाकर व फर्जी आईडी बनाकर घूम रहे हैं. इसको लेकर मैंने चौमूं थाने में रिपोर्ट दी. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए होनी चाहिए.

पढ़ें: Fake police officer arrested: फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

विधायक को दी गई सूचना: टोल नाका के मैनेजर ने तुरंत विधायक रामनिवास गावड़िया को इस घटनाक्रम की सूचना दी. विधायक ने इस गंभीर मुद्दे को लेकर चौमूं थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि ऐसे फर्जी पहचान पत्रों का दुरुपयोग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह मामला केवल टोल नाकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे राजनीतिक और सामाजिक ताने-बाने के लिए खतरा बन सकता है.

कुचामनसिटी: परबतसर के विधायक रामनिवास गावड़िया का फर्जी पहचान पत्र और विधानसभा स्टीकर के दुरुपयोग का मामला सामने आया है. फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक ने विधायक का फर्जी कार्ड और विधानसभा का झूठा स्टिकर लगाकर टोल नाका पार करने की कोशिश की है. विधायक ने इस मुद्दे को लेकर चौमूं थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जब विधायक का फर्जी कार्ड और विधानसभा का झूठा स्टिकर लगाकर टोल नाका पार करने की कोशिश की, तो टांटियावास टोल नाका के मैनेजर को इस गाड़ी पर संदेह हुआ. उन्होंने उसे रोकने का आदेश दिया. जब टोल नाका के कार्मिकों ने गाड़ी रोकने का इशारा किया, तब उसमें सवार लोग गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए. यह घटना तब हुई, जब टोल नाका पर एक सामान्य चेकिंग की जा रही थी.

पढ़ें: राजधानी में एसओजी ने फर्जी IPS को किया गिरफ्तार...वर्दी, पहचान पत्र, एयर पिस्टल समेत लग्जरी कार बरामद

परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया ने कहा कि मेरे पास एक टोल नाके से फोन आया. बताया गया कि एक कार पर विधायक रामनिवास गावड़िया का स्टिकर लगाकर व फर्जी आईडी बनाकर घूम रहे हैं. इसको लेकर मैंने चौमूं थाने में रिपोर्ट दी. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए होनी चाहिए.

पढ़ें: Fake police officer arrested: फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

विधायक को दी गई सूचना: टोल नाका के मैनेजर ने तुरंत विधायक रामनिवास गावड़िया को इस घटनाक्रम की सूचना दी. विधायक ने इस गंभीर मुद्दे को लेकर चौमूं थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि ऐसे फर्जी पहचान पत्रों का दुरुपयोग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह मामला केवल टोल नाकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे राजनीतिक और सामाजिक ताने-बाने के लिए खतरा बन सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.