ETV Bharat / state

सीएमएचओ कार्यालय के कमरों में गिरा छत का प्लास्टर, जान बचाकर बाहर भागा स्टाफ - सीएमएचओ कार्यालय अलवर

अलवर जिले में मंगलवार को सुबह सीएमएचओ कार्यालय की छत का लेंटर गिर गया. लेंटर का प्लास्टर गिरने से वहां स्थित सहायक कर्मचारी को हल्की फुल्की चोट आई है.

Ceiling plaster fell in CMHO office rooms
सीएमएचओ कार्यालय के कमरों में गिरा छत का प्लास्टर
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 6:55 PM IST

अलवर. जिले में मंगलवार सुबह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की छत का लेंटर गिरने से हड़कंप मच (Ceiling plaster fell in CMHO office rooms) गया. लेंटर व उसका प्लास्टर गिरने से वहां स्थित सहायक कर्मचारी के हल्की चोट भी आई है. जिन कमरों में हादसा हुआ उस कमरे के स्टाफ को कमरे के बाहर बैठने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मामले की जानकारी जिला कलेक्टर को भी दी गई है. पूरे ऑफिस के हालात खराब हो रहे हैं. ऐसे में स्टॉप कमरों में बैठने से बस रहा है.

तीन कमरों में अचानक लेंटर का चूना व प्लास्टर गिरा: अलवर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में मंगलवार सुबह डिप्टी सीएमएचओ के आसपास के तीन कमरों में अचानक लेंटर का चूना व प्लास्टर भरभरा कर गिर गया. यह देखकर कमरे में बैठा स्टाफ बाहर की तरफ निकल कर आया. मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई. ऐसे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने तीनों कमरों के कर्मचारियों को बाहर बैठने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: सीएचओ भर्ती में गैर टीएसपी में नियुक्त अभ्यर्थियों को गृह जिले में तैनाती के आदेश, 90 युवाओं को मिलेगी पोस्टिंग

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीराम शर्मा ने बताया कि 2010 में जब वो लक्ष्मणगढ़ में कार्यरत थे. उस समय पता चला कि इस ऑफिस में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. आज लेंटर गिरने से यह साबित भी हो गया है. इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है. साथ ही स्टाफ की व्यवस्थाएं दूसरे कमरों में की जा रही है. वही डिप्टी सीएमएचओ डॉ केके मीणा ने बताया कि हर दिन किसी न किसी कमरे की छत गिर रही है. इस मामले को लेकर पहले कई बार जिला कलेक्टर को जानकारी दी गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बारिश के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. सीएमएचओ ऑफिस के स्टाफ को अभी वैकल्पिक रूप से 5 के कमरों में वह कमरों के बाहर बैठने की सलाह दी गई है. साथ ही विभाग के उच्च अधिकारियों को भी इस से अवगत कराया गया है.

सीएमएचओ कार्यालय का कामकाज प्रभावित: इस हादसे के चलते सीएमएचओ कार्यालय में दोपहर तक कामकाज प्रभावित रहा. लोग खासे परेशान नजर आए. तो इस दौरान सीएमएचओ ऑफिस में अपने काम कराने के लिए लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. अलवर में सीएमएचओ कार्यालय के अलावा सिंचाई विभाग, सामान्य अस्पताल, जनाना हॉस्पिटल, शिक्षा विभाग, सहित ज्यादा सरकारी कार्यालयों के हालात इसी तरह के हैं. ऐसे में किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

अलवर. जिले में मंगलवार सुबह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की छत का लेंटर गिरने से हड़कंप मच (Ceiling plaster fell in CMHO office rooms) गया. लेंटर व उसका प्लास्टर गिरने से वहां स्थित सहायक कर्मचारी के हल्की चोट भी आई है. जिन कमरों में हादसा हुआ उस कमरे के स्टाफ को कमरे के बाहर बैठने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मामले की जानकारी जिला कलेक्टर को भी दी गई है. पूरे ऑफिस के हालात खराब हो रहे हैं. ऐसे में स्टॉप कमरों में बैठने से बस रहा है.

तीन कमरों में अचानक लेंटर का चूना व प्लास्टर गिरा: अलवर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में मंगलवार सुबह डिप्टी सीएमएचओ के आसपास के तीन कमरों में अचानक लेंटर का चूना व प्लास्टर भरभरा कर गिर गया. यह देखकर कमरे में बैठा स्टाफ बाहर की तरफ निकल कर आया. मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई. ऐसे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने तीनों कमरों के कर्मचारियों को बाहर बैठने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: सीएचओ भर्ती में गैर टीएसपी में नियुक्त अभ्यर्थियों को गृह जिले में तैनाती के आदेश, 90 युवाओं को मिलेगी पोस्टिंग

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीराम शर्मा ने बताया कि 2010 में जब वो लक्ष्मणगढ़ में कार्यरत थे. उस समय पता चला कि इस ऑफिस में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. आज लेंटर गिरने से यह साबित भी हो गया है. इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है. साथ ही स्टाफ की व्यवस्थाएं दूसरे कमरों में की जा रही है. वही डिप्टी सीएमएचओ डॉ केके मीणा ने बताया कि हर दिन किसी न किसी कमरे की छत गिर रही है. इस मामले को लेकर पहले कई बार जिला कलेक्टर को जानकारी दी गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बारिश के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. सीएमएचओ ऑफिस के स्टाफ को अभी वैकल्पिक रूप से 5 के कमरों में वह कमरों के बाहर बैठने की सलाह दी गई है. साथ ही विभाग के उच्च अधिकारियों को भी इस से अवगत कराया गया है.

सीएमएचओ कार्यालय का कामकाज प्रभावित: इस हादसे के चलते सीएमएचओ कार्यालय में दोपहर तक कामकाज प्रभावित रहा. लोग खासे परेशान नजर आए. तो इस दौरान सीएमएचओ ऑफिस में अपने काम कराने के लिए लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. अलवर में सीएमएचओ कार्यालय के अलावा सिंचाई विभाग, सामान्य अस्पताल, जनाना हॉस्पिटल, शिक्षा विभाग, सहित ज्यादा सरकारी कार्यालयों के हालात इसी तरह के हैं. ऐसे में किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.