बहरोड़(अलवर). जिले में बहरोड़ के माजरी कलां के बने शराब ठेके पर बदमाशों ने सेल्समैन के साथ मारपीट करते हुए शराब व नगदी लूटी. इसी दौरान शराब ठेके में तोड़फोड़ के बाद सेल्समैन ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जिसको पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बावजूद तीन दिन बाद भी नीमराना पुलिस थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया है.
साथ ही पकड़े गए बदमाश को शांतिभंग करने पर गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि यह पूरा मामला रविवार की रात माजरी कलां गांव का है. जहां पर रविवार रात को शराब लेने आए बदमाशों ने सेल्समैन की ओर से शराब नही देंने के बाद तीनों बदमाशों ने सेल्समैन विजय कुमार के साथ मारपीट कर शराब ठेके का ताला तोड़कर ठेके के अंदर तोड़फोड़ कर शराब सहित नगदी लूटकर फरार हो गए.
पढ़ें: जालोर: सरकारी स्कूल में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिसके बाद सेल्समैन ने एक बदमाश को पकड़ लिया था. जिसके बाद मौके पर मामले की सूचना माजरी पुलिस चौकी पर दी गई. जिसके बाद सेल्समैन विजय व शराब ठेकेदार संजय यादव ने बताया कि उन्होंने रविवार की रात को ही FIR दर्ज कराई थी.
जिसके तीन दिन बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया है. इसके बाद जब थाना प्रभारी हरदयाल सिंह से इस मामले में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि शराब सेल्समैन व तीनों लोगों के बीच कहासुनी हुई थी. साथ ही उन्होंने कहा कि शराब ठेका लूटने व मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है.