अलवर. अनलॉक वन में बस और ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था. अभी तक केवल अलवर से जयपुर और कुछ रूटों पर बसें चल रही थी. ऐसे में अन्य रूटों पर लोगों को परेशानी हो रही थी. लोगों की परेशानी को देखते हुए अब रोडवेज की तरफ से अन्य रूट पर भी बसों का संचालन शुरू किया गया है. इससे लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि अलवर से दो रोडवेज के डिपो संचालित होते हैं. मत्स्य नगर आगार से सुबह 7:30 बजे अलवर से झुंझुनू, दोपहर में एक बजे झुंझुनू से अलवर, सुबह 6 बजे अलवर से जोधपुर, अगले दिन सुबह 5:30 बजे जोधपुर से अलवर, शाम 5 बजे अलवर से जयपुर, अगले दिन सुबह 5:30 बजे जयपुर से अलवर, सुबह 5:15 बजे अलवर से इफ्को चौक गुरुग्राम, अगले दिन सुबह 6 बजे इफ्को चौक से अलवर, सुबह 6:15 बजे अलवर से गंगानगर और अगले दिन सुबह 5:40 बजे गंगनागर से अलवर, दोपहर 12 बजे जयपुर से अलवर के लिए बसों का संचालन होगा.
पढ़ें- रसोई योजना पर प्रदेश में सियासत, देवनानी बोले- मां अन्नपूर्णा योजना का नाम इंदिरा पर करना निंदनीय
अलवर से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग सफर कर रहे हैं. सभी रूटों पर बसों में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को सफर करने दिया जाएगा. इनके अलावा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए निर्धारित यात्रियों को ही बस में सफर करने दिया जाएगा.
इसी तरह से अलवर आगार से गुरुग्राम, अलवर से बल्लभगढ़, अलवर-जयपुर, अलवर से पहाड़ी, अलवर से कामां, अलवर से महुआ, अलवर से खेड़ली, अलवर से गंगापुर, अलवर से बयाना, अलवर से भरतपुर, अलवर से रावतभाटा, अलवर से हिंडौन के लिए बसों का संचालन होगा.
साथ ही तिजारा डिपो तिजारा से जयपुर, गुरुग्राम, अलवर से तिजारा सहित कई रुटों पर बसों का संचालन किया जाएगा. ऐसे में हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि अलवर से प्रतिदिन विभिन्न रूटों पर बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं.