ETV Bharat / state

अलवर में बस पलटने से दो की मौत, 20 घायल - 20 people injured in bus overturning in Alwar

अलवर जिले के खैरथल थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बस असंतुलित होकर बाइक पर पलट गई. जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, बस सवाल 35 लोग घायल हो गए. जिनमें से 12 गंभीर घायलों को उपचार के लिए अलवर रेफर किया गया है.

अलवर में बस पलटने से 2 लोगों की मौत, bus overturned on bike in alwar
अलवर में बस पलटने से 2 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:21 PM IST

अलवर. जिले में मंगलवार को खैरथल के पास अगवाणी गांव में एक निजी बस पलट गई. जिससे बस में सवार करीब 35 लोग घायल हो गए, जिनमें से 22 सवारियों को अधिक चोटें आई हैं. वहीं, बस की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना मंगलवार को तब हुई जब अलवर से सवारी लेकर निजी बस खैरथल जा रही थी. बस में सवार लोगों ने बताया कि बाइक का टायर फटने से ये हादसा हुआ है. इस दौरान बस असंतुलित होकर पलट गई और बाइक सवार दो युवक इसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

अलवर में बस पलटने से 2 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

दोनों मृतकों की पहचान अंतराम पुत्र रामफल गुर्जर निवासी दामोदर का बास, बानसूर और हरिओम पुत्र कन्हैयालाल निवासी खैरथल के रूप में हुई है. दोनों युवक खैरथल में ही साथ रहते थे. घटना के समय ये अलवर की तरफ जा रहे थे.

पढ़ें- जयपुर सिलेंडर ब्लास्ट: 1 लापरवाही ने छिनी 2 जिंदगियां...

बस पलटने के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लोगों ने घायलों को खैरथल सीएचसी और निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने घायल सवारियों का इलाज किया. करीब 12 गंभीर घायलों को अलवर रैफर कर दिया गया है. इधर, किशनगढ़बास डीएसपी ताराचंद मौके पर पहुंचे हैं.

बस पलटने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. बस में मौजूद घायलों को लोगों ने बस के बाहर निकाला और आनन-फानन में चिकित्सालय पहुंचाया. हादसे की सूचना पर पहुंचे घायलों के परिजनों ने चिकित्सालय में कोहराम मचा दिया. वहीं, बाइक सवार के ऊपर बस चढ़ने से सड़क पर खून फैल गया. मृतकों के शवों को पुलिस ने खैरथल सीएचसी में रखवाया. यहां उनके परिजन पहुंचे हैं, जिसके बाद अब कुछ देर में मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

अलवर. जिले में मंगलवार को खैरथल के पास अगवाणी गांव में एक निजी बस पलट गई. जिससे बस में सवार करीब 35 लोग घायल हो गए, जिनमें से 22 सवारियों को अधिक चोटें आई हैं. वहीं, बस की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना मंगलवार को तब हुई जब अलवर से सवारी लेकर निजी बस खैरथल जा रही थी. बस में सवार लोगों ने बताया कि बाइक का टायर फटने से ये हादसा हुआ है. इस दौरान बस असंतुलित होकर पलट गई और बाइक सवार दो युवक इसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

अलवर में बस पलटने से 2 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

दोनों मृतकों की पहचान अंतराम पुत्र रामफल गुर्जर निवासी दामोदर का बास, बानसूर और हरिओम पुत्र कन्हैयालाल निवासी खैरथल के रूप में हुई है. दोनों युवक खैरथल में ही साथ रहते थे. घटना के समय ये अलवर की तरफ जा रहे थे.

पढ़ें- जयपुर सिलेंडर ब्लास्ट: 1 लापरवाही ने छिनी 2 जिंदगियां...

बस पलटने के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लोगों ने घायलों को खैरथल सीएचसी और निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने घायल सवारियों का इलाज किया. करीब 12 गंभीर घायलों को अलवर रैफर कर दिया गया है. इधर, किशनगढ़बास डीएसपी ताराचंद मौके पर पहुंचे हैं.

बस पलटने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. बस में मौजूद घायलों को लोगों ने बस के बाहर निकाला और आनन-फानन में चिकित्सालय पहुंचाया. हादसे की सूचना पर पहुंचे घायलों के परिजनों ने चिकित्सालय में कोहराम मचा दिया. वहीं, बाइक सवार के ऊपर बस चढ़ने से सड़क पर खून फैल गया. मृतकों के शवों को पुलिस ने खैरथल सीएचसी में रखवाया. यहां उनके परिजन पहुंचे हैं, जिसके बाद अब कुछ देर में मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

Last Updated : Mar 3, 2020, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.