ETV Bharat / state

अलवरः भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल माफी के लिए नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, SDM रहे अनुपस्थित

अलवर के रामगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बिजली बिल माफ कराने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपने गए, लेकिन एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार घमंडी लाल मीणा को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम की भी शुरूआत की.

नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, Memorandum submitted to Naib Tehsildar
बिजली बिल माफी के लिए नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 6:25 PM IST

रामगढ़ (अलवर). कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से बुधवार को श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है. पूर्व सरपंच कृष्ण यादव के नेतृत्व में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर रामगढ़, नौगांव, बगड़ तिरिया और गोविंदगढ़ में भाजपा के तीनों मंडलों के कार्यकर्ताओं की ओर से राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ परिसर में पौधारोपण किया गया.

बिजली बिल माफी के लिए नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी ने बताया कि कोरोना महामारी से आमजन को काफी परेशानी हो रही है. काम-धंधे सब चौपट हो गए हैं. ऐसे में विद्युत विभाग की ओर से बिजली बिलों में वृद्धि, दोहरा स्थाई शुल्क वसूलने के साथ-साथ पिछले बकाया बिलों की वसूली भी की जा रही है. जबकि राज्य सरकार की ओर से कोरोना काल के बिलों को स्थगित कर दिया गया था जो कि एक साथ वसूला जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से विद्युत विभाग को 90 हजार करोड़ रुपए की सहायता राशि दी गई है. उसके बाद भी आम जन को इसका कोई फायदा नही मिल रहा है. इसके अलावा राज्य सरकार लूट खसूट कर रही है और भाजपा कार्यकर्ताओं की वीसीआर भरी जा रही है. उन्हें परेशान किया जा रहा है.

पढ़ेंः अलवर की नई एसपी तेजस्विनी गौतम ने ली पहली Crime Meeting, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

इन सबके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समस्त मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकर्ता राज्य सरकार से आमजन के बकाया बिजली बिल माफ कराने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपने गए, लेकिन एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार घमंडी लाल मीणा को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर रामगढ़ मंडल अध्यक्ष गोविंद सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल ठेकेदार, पूर्व उपजिला प्रमुख रमन गुलाटी, राजेश राठी, महावीर जैन, कृष्ण यादव, राजेंद्र शर्मा, सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रामगढ़ (अलवर). कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से बुधवार को श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है. पूर्व सरपंच कृष्ण यादव के नेतृत्व में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर रामगढ़, नौगांव, बगड़ तिरिया और गोविंदगढ़ में भाजपा के तीनों मंडलों के कार्यकर्ताओं की ओर से राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ परिसर में पौधारोपण किया गया.

बिजली बिल माफी के लिए नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी ने बताया कि कोरोना महामारी से आमजन को काफी परेशानी हो रही है. काम-धंधे सब चौपट हो गए हैं. ऐसे में विद्युत विभाग की ओर से बिजली बिलों में वृद्धि, दोहरा स्थाई शुल्क वसूलने के साथ-साथ पिछले बकाया बिलों की वसूली भी की जा रही है. जबकि राज्य सरकार की ओर से कोरोना काल के बिलों को स्थगित कर दिया गया था जो कि एक साथ वसूला जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से विद्युत विभाग को 90 हजार करोड़ रुपए की सहायता राशि दी गई है. उसके बाद भी आम जन को इसका कोई फायदा नही मिल रहा है. इसके अलावा राज्य सरकार लूट खसूट कर रही है और भाजपा कार्यकर्ताओं की वीसीआर भरी जा रही है. उन्हें परेशान किया जा रहा है.

पढ़ेंः अलवर की नई एसपी तेजस्विनी गौतम ने ली पहली Crime Meeting, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

इन सबके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समस्त मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकर्ता राज्य सरकार से आमजन के बकाया बिजली बिल माफ कराने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपने गए, लेकिन एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार घमंडी लाल मीणा को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर रामगढ़ मंडल अध्यक्ष गोविंद सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल ठेकेदार, पूर्व उपजिला प्रमुख रमन गुलाटी, राजेश राठी, महावीर जैन, कृष्ण यादव, राजेंद्र शर्मा, सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.