रामगढ़ (अलवर). कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से बुधवार को श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है. पूर्व सरपंच कृष्ण यादव के नेतृत्व में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर रामगढ़, नौगांव, बगड़ तिरिया और गोविंदगढ़ में भाजपा के तीनों मंडलों के कार्यकर्ताओं की ओर से राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ परिसर में पौधारोपण किया गया.
उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी ने बताया कि कोरोना महामारी से आमजन को काफी परेशानी हो रही है. काम-धंधे सब चौपट हो गए हैं. ऐसे में विद्युत विभाग की ओर से बिजली बिलों में वृद्धि, दोहरा स्थाई शुल्क वसूलने के साथ-साथ पिछले बकाया बिलों की वसूली भी की जा रही है. जबकि राज्य सरकार की ओर से कोरोना काल के बिलों को स्थगित कर दिया गया था जो कि एक साथ वसूला जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से विद्युत विभाग को 90 हजार करोड़ रुपए की सहायता राशि दी गई है. उसके बाद भी आम जन को इसका कोई फायदा नही मिल रहा है. इसके अलावा राज्य सरकार लूट खसूट कर रही है और भाजपा कार्यकर्ताओं की वीसीआर भरी जा रही है. उन्हें परेशान किया जा रहा है.
पढ़ेंः अलवर की नई एसपी तेजस्विनी गौतम ने ली पहली Crime Meeting, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
इन सबके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समस्त मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकर्ता राज्य सरकार से आमजन के बकाया बिजली बिल माफ कराने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपने गए, लेकिन एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार घमंडी लाल मीणा को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर रामगढ़ मंडल अध्यक्ष गोविंद सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल ठेकेदार, पूर्व उपजिला प्रमुख रमन गुलाटी, राजेश राठी, महावीर जैन, कृष्ण यादव, राजेंद्र शर्मा, सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.