बानसूर (अलवर). केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर 'सेवा ही संगठन' अभियान के तहत भाजपा के प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव अपने एकदिवसीय दौरे को लेकर बानसूर पहुंचे. बानसूर पहुंचने के दौरान महेंद्र यादव का बानसूर नगर पालिका चेयरमैन नीता सज्जन मिश्रा ने माला भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने कोरोना काल के दौरान कर्मचारी और अधिकारियों के लिए नगर पालिका मंडल को 15000 मास्क और सैनिटाइजर भेंट किए.
इस दौरान उन्होंने बानसूर सीएचसी में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सुविधा लगातार बनी रहे. उसके लिए चित्रकूट अक्षरधाम स्वामीनारायण मंदिर की ओर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन बानसूर सीएचसी के डॉ. संदीप सैनी और डॉ. राजेश को सीएचसी के लिए भेंट किया. इससे पूर्व बानसूर उपखंड कार्यालय में छायादार और फलदार पौधे लगाए गए. जिसकी जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने ली.
पढ़ें: RAJASTHAN POLITICS : इस बार वसुंधरा ने खेल कर दिया...पोस्टर से मोदी-शाह को कर दिया गायब
मीडिया से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था चरमराई जा रही है. राजस्थान में अब महिला जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है. भरतपुर में दिनदहाड़े डॉक्टर दंपति की हत्या कर दी जाती है. यह स्पष्ट जाहिर होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है.
भाजपा प्रदेश मंत्री यादव ने कहा कि इससे पहले राजस्थान में ऐसी स्थिति कानून व्यवस्था की कभी नहीं हुई. इसको लेकर सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए और महिला सुरक्षा को और बढ़ावा देना चाहिए. कानून व्यवस्था को सुदृढ़ की जाने की जरूरत है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के 7 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने नई नाथ धाम में गाय और बंदरों को केले खिलाए...
बस्सी क्षेत्र के नईनाथ धाम पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने की खुशी में नई नाथ धाम में रविवार को गाय और बन्दरों को केले खिलाए गए. सभी को जागरूक करते हुए कहा कि इस समय लॉकडाउन में बेजुबान जानवरों की सेवा करना चाहिए. जिससे समय पर गाय को चारा पानी की व्यवस्था हो सके.
रेनवाल में रक्तदान शिविर...
जयपुर जिले के रेनवाल कस्बे में भाजपा युवा मोर्चा ने मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर लगाए गए रक्तदान शिविर में 156 युवाओं ने भागीदारी निभाई. माहेश्वरी भवन धर्मशाला में आयोजित शिविर का उद्घाटन विधायक निर्मल कुमावत ने किया.