ETV Bharat / state

BJP protest in Alwar: उपसभापति के निलंबन के विरोध में भाजपा ने दिया धरना...गहलोत सरकार पर लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप - Alwar city MLA Sanjay Sharma news

अलवर नगर के उपसभापति घनश्याम गुर्जर के निलंबन (BJP protest in Alwar on suspension City Council Deputy Chairman) के विरोध में भाजपा ने कलेक्ट्रेट गेट पर धरना दिया. शहर विधायक संजय शर्मा ने गहलोत सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

BJP protest in Alwar on suspension City Council Deputy Chairman
अलवर में भाजपा ने दिया धरना
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 3:13 PM IST

अलवर. अलवर नगर के उपसभापति घनश्याम गुर्जर के निलंबन के विरोध में भाजपा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट (BJP protest in Alwar) के गेट पर धरना दिया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया है.

विधायक संजय शर्मा ने कहा कि उपसभापति का निलंबन पूरी तरह से गलत है. क्योंकि उपसभापति न्यायालय में जा चुके थे. इस मामले की न्यायालय में सुनवाई होनी है. गहलोत सरकार को डर था कि नगर परिषद की सत्ता भाजपा के हाथ में ना चली जाए. इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है. शहर विधायक ने कहा कि सरकार की यह मनमानी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।. भाजपा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. भाजपा अपना विरोध दर्ज कराया है.

पढ़ें- Rajasthan Government action: अलवर नगर परिषद की सभापति और उपसभापति निलंबित

उल्लेखनीय है कि गहलोत सरकार ने हाल ही में अलवर नगर परिषद की सभापति और उपसभापति को निलंबित (City Council Chairman and Deputy Chairman suspend) कर दिया था. सभापति रहीं बीना गुप्ता पर रिश्वत लेने और उपसभापति रहे घनश्याम गुर्जर पर चुनाव में जानकारी छिपाने के आरोप हैं. शहर विधायक संजय शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद को गांधीवादी के तौर पर पेश करते हैं जो पूरी तरह से गलत है.

उन्होंने कहा कि अलवर की जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया था. लेकिन कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए अलवर नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनवा लिया. अलवर नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई. सभापति पर उन्हीं की पार्टी के पार्षदों ने कई गंभीर आरोप लगाए. उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता और उनके बेटे को 80 हजार की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

दबाव बढ़ने पर किया बीना गुप्ता का निलंबन

विधायक संजय शर्मा (Alwar city MLA Sanjay Sharma news) ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार बीना गुप्ता को बचाती रही. राज्य सरकार ने राजनीतिक दबाव बढ़ने के बाद निलंबन किया है. विधायक ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार जब सभापति का निलंबन होता है तो उपसभापति को चार्ज दिया जाता है. कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं चाह रही थी. इसलिए उन्होंने उपसभापति के खिलाफ एक झूठे मामले को लेकर जांच पड़ताल की. इस मामले में उपसभापति से कोई बात नहीं की गई है.

अलवर. अलवर नगर के उपसभापति घनश्याम गुर्जर के निलंबन के विरोध में भाजपा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट (BJP protest in Alwar) के गेट पर धरना दिया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया है.

विधायक संजय शर्मा ने कहा कि उपसभापति का निलंबन पूरी तरह से गलत है. क्योंकि उपसभापति न्यायालय में जा चुके थे. इस मामले की न्यायालय में सुनवाई होनी है. गहलोत सरकार को डर था कि नगर परिषद की सत्ता भाजपा के हाथ में ना चली जाए. इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है. शहर विधायक ने कहा कि सरकार की यह मनमानी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।. भाजपा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. भाजपा अपना विरोध दर्ज कराया है.

पढ़ें- Rajasthan Government action: अलवर नगर परिषद की सभापति और उपसभापति निलंबित

उल्लेखनीय है कि गहलोत सरकार ने हाल ही में अलवर नगर परिषद की सभापति और उपसभापति को निलंबित (City Council Chairman and Deputy Chairman suspend) कर दिया था. सभापति रहीं बीना गुप्ता पर रिश्वत लेने और उपसभापति रहे घनश्याम गुर्जर पर चुनाव में जानकारी छिपाने के आरोप हैं. शहर विधायक संजय शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद को गांधीवादी के तौर पर पेश करते हैं जो पूरी तरह से गलत है.

उन्होंने कहा कि अलवर की जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया था. लेकिन कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए अलवर नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनवा लिया. अलवर नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई. सभापति पर उन्हीं की पार्टी के पार्षदों ने कई गंभीर आरोप लगाए. उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता और उनके बेटे को 80 हजार की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

दबाव बढ़ने पर किया बीना गुप्ता का निलंबन

विधायक संजय शर्मा (Alwar city MLA Sanjay Sharma news) ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार बीना गुप्ता को बचाती रही. राज्य सरकार ने राजनीतिक दबाव बढ़ने के बाद निलंबन किया है. विधायक ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार जब सभापति का निलंबन होता है तो उपसभापति को चार्ज दिया जाता है. कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं चाह रही थी. इसलिए उन्होंने उपसभापति के खिलाफ एक झूठे मामले को लेकर जांच पड़ताल की. इस मामले में उपसभापति से कोई बात नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.