ETV Bharat / state

भाजपा का हल्लाबोल, सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन - अलवर न्यूज

कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रदेश भर में भाजपा विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में लूणी में भाजपा ने पैदल मार्च निकाल कर विरोध जताया. अलवर में भी राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

भारतीय जनता पार्टी, alwar news, behror news, bjp protest
भाजपा का पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 7:15 PM IST

लूणी (जोधपुर). लूणी में पाल रोड पंचायत समिति मुख्यालय पर भाजापा ने राज्य सरकार की एक साल जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा, कि कांग्रेस सरकार इस भ्रष्टाचार के खिलाफ अंकुश नहीं लगाती है तो सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.

भाजपा का पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन

भाजपा ने राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 365 मीटर तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. कुड़ी मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह शेखावत ने बताया, कि भाजपा के झंवर, कुड़ी, लूणी और केरू मंडल के पंचायत समिति मुख्यालय पर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. पूर्व विधायक जोगाराम पटेल ने बताया, कि मुख्यमंत्री का गृह जिला होते हुए भी महिला सुरक्षित नहीं है. महिलाओं और बेटियों के साथ अत्याचार हो रहे हैं. जिससे देश में दिनों-दिन घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कांग्रेस सरकार इस भ्रष्टाचार के खिलाफ अंकुश नहीं लगाती है तो आने वाले दिनों में कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण उग्र आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. जोधपुरः क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटियों में पैसा डूबने वाले पीड़ितों ने निकाली रैली

साथ ही उन्होंने कहा, कि मारवाड़ के सभी जिलों में अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एक साल में बिजली के दाम बढ़ाने और किसानों की कर्जमाफी सहित जो वादे जनता से किए थे, वो वादे पूरे नहीं किए गए हैं. इस दौरान लूणी के भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बहरोड़ में भाजपा का विरोध

बहरोड़ में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने पर जश्न मनाने को लेकर विरोध जताया. बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कस्बे में 365 मीटर पैदल मार्च कर निकाल कर मौजूदा सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार को आमजन का दमन करने वाली सरकार बताया.

भाजपा ने निकाला पैदल मार्च

इस दौरान भाजपा युवा नेता मोहित यादव, प्रधान प्रतिनिधि अजीत सिंह ठेकेदार, भाजपा नेता कमल यादव सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. बीजेपी युवा नेता मोहित यादव ने बताया, कि भाजपा कार्यालय से लेकर बहरोड़ थाने तक पैदल मार्च कर कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने पर जश्न मना रही है. उसका बीजेपी पार्टी और कार्यकर्ता विरोध जता रहे हैं. साथ ही राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने जितने भी वादे किए थे. उन वादों पर खरा नहीं उतर पाई है.

यह भी पढ़ें. पेयजल किल्लत से परेशान महिलाओं ने संभाला मोर्चा, उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

भिवाड़ी में धरना सभा का आयोजन

भिवाड़ी के तिजारा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ तहसील कार्यालय तिजारा के सामने धरना सभा का आयोजन किया. इस प्रदर्शन में तहसील कार्यालय से अंबेडकर चौक तक पैदल मार्च निकाला गया.

भाजपा ने किया धरना सभा का आयोजन

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने ओलावृष्टि से किसानों की फसल के नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है. साथ ही बिजली विभाग द्वारा भरी जा रही गलत वीसीआर की जांच कराए जाने की भी मांग की गई. कार्यकर्ताओं ने तिजारा अस्पताल में बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन को चालू करने की मांग की.

कांग्रेस सरकार द्वारा टोल टैक्स पुनः चालू करने और किसानों के बिजली बिल दोबारा वसूलने की कड़ी निंदा की गई. सभा की अध्यक्षता बने सिंह बिधूड़ी ने की. मुख्य वक्ता पूर्व सभापति संदीप दायमा और विशिष्ट अतिथि युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पंडित जले सिंह रहे.

लूणी (जोधपुर). लूणी में पाल रोड पंचायत समिति मुख्यालय पर भाजापा ने राज्य सरकार की एक साल जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा, कि कांग्रेस सरकार इस भ्रष्टाचार के खिलाफ अंकुश नहीं लगाती है तो सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.

भाजपा का पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन

भाजपा ने राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 365 मीटर तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. कुड़ी मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह शेखावत ने बताया, कि भाजपा के झंवर, कुड़ी, लूणी और केरू मंडल के पंचायत समिति मुख्यालय पर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. पूर्व विधायक जोगाराम पटेल ने बताया, कि मुख्यमंत्री का गृह जिला होते हुए भी महिला सुरक्षित नहीं है. महिलाओं और बेटियों के साथ अत्याचार हो रहे हैं. जिससे देश में दिनों-दिन घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कांग्रेस सरकार इस भ्रष्टाचार के खिलाफ अंकुश नहीं लगाती है तो आने वाले दिनों में कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण उग्र आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. जोधपुरः क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटियों में पैसा डूबने वाले पीड़ितों ने निकाली रैली

साथ ही उन्होंने कहा, कि मारवाड़ के सभी जिलों में अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एक साल में बिजली के दाम बढ़ाने और किसानों की कर्जमाफी सहित जो वादे जनता से किए थे, वो वादे पूरे नहीं किए गए हैं. इस दौरान लूणी के भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बहरोड़ में भाजपा का विरोध

बहरोड़ में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने पर जश्न मनाने को लेकर विरोध जताया. बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कस्बे में 365 मीटर पैदल मार्च कर निकाल कर मौजूदा सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार को आमजन का दमन करने वाली सरकार बताया.

भाजपा ने निकाला पैदल मार्च

इस दौरान भाजपा युवा नेता मोहित यादव, प्रधान प्रतिनिधि अजीत सिंह ठेकेदार, भाजपा नेता कमल यादव सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. बीजेपी युवा नेता मोहित यादव ने बताया, कि भाजपा कार्यालय से लेकर बहरोड़ थाने तक पैदल मार्च कर कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने पर जश्न मना रही है. उसका बीजेपी पार्टी और कार्यकर्ता विरोध जता रहे हैं. साथ ही राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने जितने भी वादे किए थे. उन वादों पर खरा नहीं उतर पाई है.

यह भी पढ़ें. पेयजल किल्लत से परेशान महिलाओं ने संभाला मोर्चा, उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

भिवाड़ी में धरना सभा का आयोजन

भिवाड़ी के तिजारा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ तहसील कार्यालय तिजारा के सामने धरना सभा का आयोजन किया. इस प्रदर्शन में तहसील कार्यालय से अंबेडकर चौक तक पैदल मार्च निकाला गया.

भाजपा ने किया धरना सभा का आयोजन

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने ओलावृष्टि से किसानों की फसल के नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है. साथ ही बिजली विभाग द्वारा भरी जा रही गलत वीसीआर की जांच कराए जाने की भी मांग की गई. कार्यकर्ताओं ने तिजारा अस्पताल में बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन को चालू करने की मांग की.

कांग्रेस सरकार द्वारा टोल टैक्स पुनः चालू करने और किसानों के बिजली बिल दोबारा वसूलने की कड़ी निंदा की गई. सभा की अध्यक्षता बने सिंह बिधूड़ी ने की. मुख्य वक्ता पूर्व सभापति संदीप दायमा और विशिष्ट अतिथि युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पंडित जले सिंह रहे.

Intro:पाल रोड पंचायत समिति मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य सरकार की एक वर्ष जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 365 मीटर पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया ! Body: कुड़ी मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह शेखावत ने बताया कि भाजपा के झंवर, कुड़ी, लूणी व केरू मंडल द्वारा पंचायत समिति मुख्यालय पर भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ! पूर्व विधायक जोगाराम पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री का गृह जिला होते हुए भी महिला सुरक्षित नहीं है महिलाओं और बेटियों के साथ अत्याचार हो रहे हैं जिससे देश में दिनोंदिन घटनाएं बढ़ती जा रही है कांग्रेस सरकार इस भ्रष्टाचार के खिलाफ अंकुश नहीं लगाती है तो आने वाले दिनों में कांग्रेश की गलत नीतियों के कारण उग्र आंदोलन किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि मारवाड़ के सभी जिलों में अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं साथ ही एक वर्ष में बिजली दाम बढ़ाने और किसानों की कर्ज माफी सहित जो वादे जनता से किए थे वह पूरे वादे नहीं कर पाई हैं ! इस दौरान लूणी के भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे !
बाईट/ जोगाराम पटेल पूर्व विधायक लूणीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.