बहरोड़ (अलवर). पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव के बेटे और नेता मोहित यादव पर जानलेवा हमले के बाद भाजपा नेताओं ने थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया था. एसपी भिवाड़ी राममूर्ती जोशी के आश्वासन के बाद धरना को समाप्त कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दो दिन का समय मांगा है.
पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव के बेटे और नेता मोहित यादव पर जानलेवा हमले के बाद भाजपा नेताओं ने थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया था. एसपी राममूर्ती जोशी ने आरोपियों को 2 दिन में गिरफ्तार करने का समय मांगा है. जिसके बाद एसपी की समझाइश के बाद बीजेपी नेताओं का धरना खत्म कर दिया गया. मोहित की तरफ से दर्ज कराए गए पर्चा बयान के बाद नामजद लोगों के नाम पुलिस को दिए गए हैं. जिनके खिलाफ पुलिस ने जांच करने का आश्वासन दिया है. भाजपा नेताओं की मांग थी कि विधायक बलजीत यादव के समर्थकों की ओर से उनके इशारे पर हमला किया गया है. इसलिए हमला करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और पुलिस विधायक के दबाव में आए बिना काम करें. इस पर एसपी राममूर्ति जोशी ने कहा कि घटना में शामिल लोगों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करने में लगी हुई है. आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें. मोहित यादव पर हमले के खिलाफ बहरोड़ थाने के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठे बीजेपी नेता
वहीं अलवर सांसद महंत बालक नाथ ने कहा कि पुलिस की ओऱ से आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 2 दिन का समय मांगा गया है. इसलिए थाने पर धरना समाप्त कर दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो दोबारा से धरना दिया जाएगा. एसपी राममूर्ति जोशी ने कहा कि घटना में शामिल लोगों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करने में लगी हुई है. उन्होंने लोगों से पुलिस पर भरोसा करने की अपील की है.