ETV Bharat / state

भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने फिर दिया विवादित बयान

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 8:28 AM IST

भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत पर समुदाय विशेष के वोट के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया है.

Gyan Dev Ahuja, राजस्थान न्यूज
ज्ञानदेव आहूजा का विवादित बयान

अलवर. भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी कई टिप्पणियां की. आहूजा ने कहा कि गहलोत को केवल एक विशेष समुदाय के लोगों का वोट चाहिए, इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं.

रामगढ़ के पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रहे ज्ञानदेव आहूजा अपने विवादित बयानों से चर्चाओं में रहते है. एक बार फिर उन्होंने विवादित बयान दिया, जिसपर टिप्पणी का दौर भी शुरू हो चुका है. बता दें कि ज्ञानदेव आहूजा हिंदूवादी नेता के रूप में जाने जाते हैं. आए दिन गौरक्षा जैसे मुद्दों पर भी लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं.

ज्ञानदेव आहूजा का विवादित बयान

आहूजा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्मान देना एक प्रोटोकॉल और मजबूरी है, लेकिन वो उसके लायक नहीं है. अशोक गहलोत को एक समुदाय विशेष के लोगों का वोट चाहिए. इसलिए उन्होंने मदरसों को स्वायत्तता दे दी है. उनमें सुविधाएं बढ़ा दी हैं. साथ ही आहूजा ने कहा कि CM ने मदरसों में लगे पैरा टीचरों का वेतन बढ़ा दिया है. जो सुविधाएं पब्लिक स्कूल में नहीं थी, वे सुविधाओं मदरसों में दे दिया है.

यह भी पढ़ें. अलवर दौरे पर भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा, गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं ज्ञानदेव देव आहूजा ने मदरसों की पढ़ाई को लेकर विवादित बयान दिया. आहूजा ने कहा कि मैंने मदरसों में पढ़ाई जाने वाली अरबी उर्दू और फारसी की पुस्तकें मंगवाई थी और देखा था. साथ ही आहूजा ने अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं समुदाय विशेष के लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाए.

उन्होंने कहा की गहलोत सरकार का पूरा ध्यान मदरसों पर है. इनको हर तरह की संभव मदद दी जा रही है. उन्होंने बात ही बातों में कांग्रेस आलाकमान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह पूरा खेल किसके इशारे पर चल रहा है, यह जनता जानती है.

अलवर. भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी कई टिप्पणियां की. आहूजा ने कहा कि गहलोत को केवल एक विशेष समुदाय के लोगों का वोट चाहिए, इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं.

रामगढ़ के पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रहे ज्ञानदेव आहूजा अपने विवादित बयानों से चर्चाओं में रहते है. एक बार फिर उन्होंने विवादित बयान दिया, जिसपर टिप्पणी का दौर भी शुरू हो चुका है. बता दें कि ज्ञानदेव आहूजा हिंदूवादी नेता के रूप में जाने जाते हैं. आए दिन गौरक्षा जैसे मुद्दों पर भी लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं.

ज्ञानदेव आहूजा का विवादित बयान

आहूजा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्मान देना एक प्रोटोकॉल और मजबूरी है, लेकिन वो उसके लायक नहीं है. अशोक गहलोत को एक समुदाय विशेष के लोगों का वोट चाहिए. इसलिए उन्होंने मदरसों को स्वायत्तता दे दी है. उनमें सुविधाएं बढ़ा दी हैं. साथ ही आहूजा ने कहा कि CM ने मदरसों में लगे पैरा टीचरों का वेतन बढ़ा दिया है. जो सुविधाएं पब्लिक स्कूल में नहीं थी, वे सुविधाओं मदरसों में दे दिया है.

यह भी पढ़ें. अलवर दौरे पर भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा, गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं ज्ञानदेव देव आहूजा ने मदरसों की पढ़ाई को लेकर विवादित बयान दिया. आहूजा ने कहा कि मैंने मदरसों में पढ़ाई जाने वाली अरबी उर्दू और फारसी की पुस्तकें मंगवाई थी और देखा था. साथ ही आहूजा ने अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं समुदाय विशेष के लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाए.

उन्होंने कहा की गहलोत सरकार का पूरा ध्यान मदरसों पर है. इनको हर तरह की संभव मदद दी जा रही है. उन्होंने बात ही बातों में कांग्रेस आलाकमान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह पूरा खेल किसके इशारे पर चल रहा है, यह जनता जानती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.