बानसूर (अलवर). सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना बानसूर के नई सड़क के पास की है. एएसआई दयाराम ने बताया कि अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें रामकिशन की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जिसको सीएचसी अस्पताल बानसूर लाया गया. यहां डॉक्टरों ने देखकर बाइक सवार व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. शव को सीएचसी मोर्चरी में रखवाया गया है.
बता दें कि मृतक व्यक्ति रामकिशन रोजमर्रा की तरह कोटपूतली बाइक से मजदूरी के लिए जाया करता था. जैसे ही शाम होते ही कोटपूतली से घर की ओर आ रहा था. वहीं नई सड़क के पास खेड़ा सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार रामकिशन की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- एक साल पहले हुआ था बहरोड़ लॉकअप कांड, राजस्थान पुलिस की हुई थी काफी किरकिरी
ग्रामीणों की सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस की गाड़ी से ही बानसूर अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने देखकर बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया. एएसआई दयाराम ने बताया कि युवक अपने घर जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.