भिवाड़ी (अलवर). टपूकड़ा थाना पुलिस ने एक डंपर में भरकर ले जाए जा रहे गोवंश को मुक्त कराया है. थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक डंपर में गोधन को भरकर गोकशी के लिए हरियाणा के मेवात क्षेत्र ले जाया जा रहा है. पुलिस ने डंपर का पीछा किया और निंबाहेड़ा गांव के पास धर दबोचा.
डंपर में 3 गाय मौके पर मृत पाई गई. 13 गाय कुछ हद तक सही सलामत मिली. लेकिन अज्ञात गौ तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस अब इन गौ तस्करों की तलाश में जुटी है. मृत गायों का पोस्टमार्टम कराया गया है. 13 गायों को बूढी बावल स्थित श्री कृष्ण गौशाला में भेज दिया गया है. सभी गायों का उपचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: धौलपुर के बैंक से फिल्मी स्टाइल में 2 लाख 60 हजार रुपए पार
गौ तस्कर अपनी जान को भी जोखिम में डालते हुए महामारी के इस दौर में भी गौतस्करी में लगातार जुटे हुए हैं. बहरहाल पुलिस ने डंपर को जप्त कर लिया है और तस्करों की तलाश में जुटी है.
गोवंश पकड़कर ले जाते हुए एक आरोपी गिरफ्तार
अलवर के रामगढ़ कस्बे और आसपास के जंगल में आवारा घूमते गोवंश को लंबे समय से पकड़ ले जा रहे हैं. गौतस्कर गिरोह के एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. जबकि इसके अन्य साथी ग्रामीणों को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम आदिल पुत्र अशलुप जाति मेव निवासी मीना बास बावड़ीका थाना बड़ौदामेव बताया है. जबकि आदिल ने मौके से फरार हुए अपने अन्य दो साथियों के नाम अल्लू निवासी चौकी व इरफान निवासी सरहटा थाना रामगढ़ बताया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ रामगढ़ सीएचसी पर मेडिकल कराते हुए पूछताछ शुरू कर दी है.